Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

Chanakya Neeti : 9th Chapter || चाणक्य नीति : नवम अध्याय

Chankaya niti chapter 9, चाणक्य निति सूत्र, चाणक्य निति संघ्रह, जीवन को बदलने वाली अद्भुत सीखें, चाणक्य निति अध्याय 9, Quotes of chanakya |

विद्वान और रणनीतिकार चाणक्य से संबंधित एक प्राचीन भारतीय ग्रंथ, 'चाणक्य नीति' का अध्याय 9, जीवन के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित है। चाणक्य नीति के अध्याय 9 में, प्राचीन ऋषि एक सदाचारी और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं |

पढ़िए Chanakya Neeti : 8th Chapter || चाणक्य नीति : अष्टम अध्याय 

Chankaya niti chapter 9, चाणक्य निति सूत्र, चाणक्य निति संघ्रह, जीवन को बदलने वाली अद्भुत सीखें, चाणक्य निति अध्याय 9, Quotes of chanakya |
Chanakya Neeti : 9th Chapter || चाणक्य नीति : नवम अध्याय 

चाणक्य निति अध्याय 9:

  1. तात, यदि तुम जन्म मरण के चक्र से मुक्त होना चाहते हो तो जिन विषयों के पीछे तुम इन्द्रियों की संतुष्टि के लिए भागते फिरते हो उन्हें ऐसे त्याग दो जैसे तुम विष को त्याग देते हो| इन सब को छोड़कर हे तात तितिक्षा, ईमानदारी का आचरण, दया, शुचिता और सत्य इसका अमृत पियो|
  2. वह कमीने लोग जो दूसरों की गुप्त खामियों को उजागर करते हुए फिरते है, उसी तरह नष्ट हो जाते है जिस तरह कोई साँप चीटियों के टीलों में जा कर मर जाता है|
  3.  शायद किसी ने ब्रह्मा जी, जो इस सृष्टि के निर्माता है, को यह सलाह नहीं दी की वह  सुवर्ण को सुगंध प्रदान करे,  गन्ने के झाड़ को फल प्रदान करे, चन्दन के वृक्ष को फूल प्रदान करे, विद्वान् को धन प्रदान करे,  राजा को लम्बी आयु प्रदान करे, 
  4. अमृत सबसे बढ़िया औषधि है,  इन्द्रिय सुख में अच्छा भोजन सर्वश्रेष्ठ सुख है,  नेत्र सभी इन्द्रियों में श्रेष्ठ है,  मस्तक शरीर के सभी भागों में श्रेष्ठ है, 
  5. कोई संदेशवाहक आकाश में जा नहीं सकता और आकाश से कोई खबर आ नहीं सकती. वहाँ रहने वाले लोगों की आवाज सुनाई नहीं देती. और उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो सकता. इसीलिए वह ब्राह्मण जो सूर्य और चन्द्र ग्रहण की भविष्य वाणी करता है, उसे विद्वान मानना चाहिए|
  6. इन सातो को जगा दे यदि ये सो जाए-  १. विद्यार्थी २. सेवक ३. पथिक ४. भूखा आदमी ५. डरा हुआ आदमी ६. खजाने का रक्षक ७. खजांची|
  7. इन सातो को नींद से नहीं जगाना चाहिए - १. साँप २. राजा ३. बाघ ४. डंक करने वाला कीड़ा ५. छोटा बच्चा ६. दूसरों का कुत्ता ७. मूर्ख |
  8. जिन्होंने वेदों का अध्ययन पैसा कमाने के लिए किया और जो नीच काम करने वाले लोगों का दिया हुआ अन्न खाते है उनके पास कौन सी शक्ति हो सकती है. वह ऐसे भुजंगों के समान है जो दंश नहीं कर सकते|
  9. जिसके डांटने से सामने वाले के मन में डर नहीं पैदा होता और प्रसन्न होने के बाद जो सामने वाले को कुछ देता नहीं है. वह ना किसी की रक्षा कर सकता है ना किसी को नियंत्रित कर सकता है. ऐसा आदमी भला क्या कर सकता है|
  10. यदि नाग अपना फना खड़ा करे तो भले ही वह जहरीला ना हो तो भी उसका यह करना सामने वाले के मन में डर पैदा करने को पर्याप्त है. यहाँ यह बात कोई मानना नहीं रखती की वह जहरीला है की नहीं|
  11. मुर्ख का समय प्रातः काल जुए में, दोपहर को स्त्री सहवास में तथा रात चोरी करने में बीतता है |
  12. आपको इन्द्र के समान वैभव प्राप्त होगा यदि आप - अपने भगवान के गले की माला अपने हाथों से बनाये,  अपने भगवान के लिए चन्दन अपने हाथों से घिसे,  अपने हाथों से पवित्र ग्रंथों को लिखे|
  13. गन्ना, तिल, मुर्ख, स्त्री, स्वर्ण, धरती, चन्दन, दही और पान- इन सबका मर्दन करने से इनके गुण बढ़ते हैं |
  14. गरीबी पर धैर्य से मात करे. पुराने वस्त्रों को स्वच्छ रखे. बासी अन्न को गरम करे. अपनी कुरूपता पर अपने अच्छे व्यवहार से मात करे|
Chankaya niti chapter 9, चाणक्य निति सूत्र, चाणक्य निति संघ्रह, जीवन को बदलने वाली अद्भुत सीखें, चाणक्य निति अध्याय 9, Quotes of chanakya |

Chankaya niti chapter 9 In Eglish:

  1. If you want to be free from the cycle of birth and death, then give up the objects after which you run for the satisfaction of the senses, just like you give up poison. Leaving all this aside, O Tat Titiksha, drink the nectar of honest conduct, kindness, purity and truth.
  2. Those scoundrels who go around exposing the hidden faults of others are destroyed in the same way as a snake goes into an anthill and dies.
  3.   Perhaps no one advised Lord Brahma, who is the creator of this universe, to provide fragrance to the gold, provide fruits to the sugarcane tree, provide flowers to the sandalwood tree, provide wealth to the scholar, grant long life,
  4. Amrit is the best medicine, good food is the best pleasure among the senses, eyes are the best among all the senses, head is the best among all the parts of the body,
  5. No messenger can go to the sky and no news can come from the sky. The voices of the people living there are not heard. And there can be no contact with them. That is why the Brahmin who predicts solar and lunar eclipse should be considered a scholar.
  6. Wake up these seven if they fall asleep - 1. Student 2. Servant 3. Wanderer 4. Hungry man 5. Scared man 6. Keeper of the treasure 7. cashier
  7. These seven should not be awakened from sleep - 1. Snake 2. Raja 3. Tiger 4. Stinging insect 5. Small child 6. Others' dog 7. Fool
  8. Those who studied the Vedas to earn money and who eat food given by people doing lowly jobs, what power can they have? He is like arms that cannot bite.
  9. Whose scolding does not create fear in the other person's mind and who does not give anything to the other person after being pleased. He can neither protect anyone nor control anyone. What can such a man do?
  10. If a snake raises its hood, even if it is not poisonous, its doing so is enough to create fear in the mind of the person in front of it. Here no one believes whether it is poisonous or not.
  11. A fool spends his time in gambling in the morning, in intercourse with women in the afternoon and in stealing at night.
  12. You will attain glory like Indra if you make a garland for the neck of your Lord with your own hands, grind sandalwood for your Lord with your own hands, write holy scriptures with your own hands.
  13. Sugarcane, sesame, fool, woman, gold, earth, sandalwood, curd and betel leaf - by killing all these their qualities increase.
  14. Overcome poverty with patience. Keep old clothes clean. Heat stale food. Overcome your ugliness with your good behavior.
Chankaya niti chapter 9, चाणक्य निति सूत्र, चाणक्य निति संघ्रह, जीवन को बदलने वाली अद्भुत सीखें, चाणक्य निति अध्याय 9, Quotes of chanakya |

Chanakya Neeti : 9th Chapter || चाणक्य नीति : नवम अध्याय Chanakya Neeti : 9th Chapter || चाणक्य नीति : नवम अध्याय Reviewed by indian bazars on October 17, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.