Chankaya niti chapter 10, चाणक्य निति सूत्र, चाणक्य निति संघ्रह, जीवन को बदलने वाली अद्भुत सीखें, चाणक्य निति अध्याय 10, Quotes of chanakya |
Chanakya Neeti : 10th Chapter || चाणक्य नीति : दशम अध्याय |
- जिसके पास धन नहीं है वह गरीब नहीं है, वह तो असल में रईस है, यदि उसके पास विद्या है. लेकिन जिसके पास विद्या नहीं है वह तो सब प्रकार से निर्धन है|
- हम अपना हर कदम फूँक-फूँक कर रखे. हम छाना हुआ जल पिए. हम वही बात बोले जो शास्त्र सम्मत है. हम वही काम करे जिसके बारे हम सावधानी पुर्वक सोच चुके है|
- जिसे अपने इन्द्रियों की तुष्टि चाहिए, वह विद्या अर्जन करने के सभी विचार भूल जाए. और जिसे ज्ञान चाहिए वह अपने इन्द्रियों की तुष्टि भूल जाये. जो इन्द्रिय विषयों में लगा है उसे ज्ञान कैसा, और जिसे ज्ञान है वह व्यर्थ की इन्द्रिय तुष्टि में लगा रहे यह संभव नहीं| Quotes of chanakya
- वह क्या है जो कवि कल्पना में नहीं आ सकता. वह कौनसी बात है जिसे करने में औरत सक्षम नहीं है. ऐसी कौनसी बकवास है जो दारू पिया हुआ आदमी नहीं करता. ऐसा क्या है जो कौवा नहीं खाता|
- नियति एक भिखारी को राजा और राजा को भिखारी बनाती है. वह एक अमीर आदमी को गरीब और गरीब को अमीर|
- भिखारी यह कंजूस आदमी का दुश्मन है, एक अच्छा सलाहकार एक मूर्ख आदमी का शत्रु है, वह पत्नी जो पर पुरुष में रुचि रखती है, उसके लिए उसका पति ही उसका शत्रु है, जो चोर रात को काम करने निकलता है, चन्द्रमा ही उसका शत्रु है|Quotes of chanakya
- जिनके पास यह कुछ नहीं है... विद्या, तप, ज्ञान, अच्छा स्वभाव, गुण, दया भाव| वह धरती पर मनुष्य के रूप में घूमने वाले पशु है| धरती पर उनका भार है|
- जिनके भेजे खाली है, वह कोई उपदेश नहीं समझते. यदि बाँस को मलय पर्वत पर उगाया जाये तो भी उसमें चन्दन के गुण नहीं आते.
- जिसे अपनी कोई अकल नहीं उसकी शास्त्र क्या भलाई करेंगे, एक अंधा आदमी आईने का क्या करेगा|
- एक बुरा आदमी सुधर नहीं सकता, आप पृष्ठ भाग को चाहे जितना साफ़ करे वह श्रेष्ठ भागों की बराबरी नहीं कर सकता|Quotes of chanakya
- अपने निकट संबंधियों का अपमान करने से जान जाती है, दूसरों का अपमान करने से दौलत जाती है, राजा का अपमान करने से सब कुछ जाता है, एक ब्राह्मण का अपमान करने से कुल का नाश हो जाता है|
- यह बेहतर है की आप जंगल में एक झाड़ के नीचे रहे, जहाँ बाघ और हाथी रहते है, उस जगह रहकर आप फल खाए और जलपान करे, आप घास पर सोये और पुराने पेड़ों की खालें पहने, लेकिन आप अपने सगे संबंधियों में ना रहे यदि आप निर्धन हो गए है|
- ब्राह्मण एक वृक्ष के समान है, उसकी प्रार्थना ही उसका मूल है| वह जो वेदों का गान करता है वही उसकी शाखाएं है| वह जो पुण्य कर्म करता है वही उसके पत्ते है| इसीलिए उसे अपने मूल को बचाना चाहिए| यदि मूल नष्ट हो जाता है तो शाखाएं भी ना रहेगी और पत्ते भी|
- लक्ष्मी मेरी माता है, विष्णु मेरे पिता है, वैष्णव जन मेरे सगे सम्बन्धी है, तीनों लोक मेरा देश है|
- रात्रि के समय कितने ही प्रकार के पंछी वृक्ष पर विश्राम करते है, भोर होते ही सब पंछी दसों दिशाओं में उड़ जाते है, हम क्यों भला दुःख करे यदि हमारे अपने हमें छोड़कर चले गए|Quotes of chanakya
- जिसके पास में विद्या है वह शक्तिशाली है, निर्बुद्धि पुरुष के पास क्या शक्ति हो सकती है? एक छोटा खरगोश भी चतुराई से मदमस्त हाथी को तालाब में गिरा देता है|
- हे विश्वम्भर तू सब का पालन करता है, मैं मेरे गुज़ारे की क्यों चिंता करुँ जब मेरा मन तेरी महिमा गाने में लगा हुआ है, आपके अनुग्रह के बिना एक माता की छाती से दूध नहीं बह सकता और शिशु का पालन नहीं हो सकता, मैं हरदम यही सोचता हुआ, हे यदु वंशियो के प्रभु, हे लक्ष्मी पति, मेरा पूरा समय आपकी ही चरण सेवा में खर्च करता हू|
Chankaya niti chapter 10 Quotes In English:
- He who does not have money is not poor, he is actually rich if he has knowledge. But the one who does not have knowledge is poor in every way.
- Let us take every step carefully. Let us drink filtered water. We speak only what is according to the scriptures. We should do only that work about which we have thought carefully.
- One who wants gratification of his senses should forget all thoughts of acquiring knowledge. And the one who wants knowledge should forget the gratification of his senses. What kind of knowledge can one have who is engaged in sense objects, and it is not possible for one who has knowledge to remain engaged in useless sense gratification.
- What is that which the poet cannot imagine? What is that thing which a woman is not capable of doing? What kind of nonsense is there that a drunk man doesn't do? What is that which crow does not eat?
- Destiny turns a beggar into a king and the king into a beggar. He makes a rich man poor and a poor man rich.
- A beggar is the enemy of a miser, a good counselor is the enemy of a foolish man, a wife who is interested in another man, her husband is her enemy, a thief who goes out to work at night, the moon is her enemy. is
- Those who do not have any of these... knowledge, penance, knowledge, good nature, virtues, kindness. They are animals roaming on the earth in the form of humans. They have a burden on the earth.
- Those whose messages are empty do not understand any sermon. Even if bamboo is grown on the Malay Mountains, it does not have the qualities of sandalwood.
- What good will the scriptures do to someone who has no intelligence of his own? What will a blind man do with a mirror?
- A bad person cannot improve, no matter how much you clean the pages it cannot match the best parts.
- By insulting one's close relatives, life is lost, by insulting others, wealth is lost, by insulting the king, everything is lost, by insulting a Brahmin, the family is destroyed.
- It is better that you live under a tree in the forest, where tigers and elephants live, that you eat fruits and have refreshments, that you sleep on the grass and wear the skins of old trees, but that you do not live among your own relatives. You have become poor.
- Brahmin is like a tree, his prayer is its root. He who sings the Vedas are its branches. The virtuous deeds he does are his leaves. That is why he should save his origin. If the root is destroyed then neither the branches nor the leaves will remain.
- Lakshmi is my mother, Vishnu is my father, Vaishnav people are my relatives, all three worlds are my country.
- Many types of birds rest on trees at night, as soon as morning comes all the birds fly away in ten directions, why should we feel sad if our own leave us.
- He who has knowledge is powerful, what power can an unintelligent man have? Even a small rabbit cleverly makes an intoxicated elephant fall into the pond.
- O Vishvambhar, you maintain everything, why should I worry about my livelihood when my mind is engaged in singing your glory, without your grace milk cannot flow from a mother's breast and the child cannot be nurtured, I always Thinking this, O Lord of the Yadu dynasty, O husband of Lakshmi, I spend my entire time in serving your feet.
Chankaya niti chapter 10, चाणक्य निति सूत्र, चाणक्य निति संघ्रह, जीवन को बदलने वाली अद्भुत सीखें, चाणक्य निति अध्याय 10, Quotes of chanakya |
Chanakya Neeti : 10th Chapter || चाणक्य नीति : दशम अध्याय
Reviewed by indian bazars
on
October 23, 2023
Rating:
No comments: