Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

Interesting Facts About Narendra Modiji in Hindi

Facts About Narendramodiji in hindi, नरेन्द्र मोदीजी का रहस्यमय जीवन, बचपन, जवानी और वर्तमान |

आज हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभर चुके हैं और ये  हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है | 

Facts About Narendramodiji in hindi, नरेन्द्र मोदीजी का रहस्यमय जीवन, बचपन, जवानी और वर्तमान |
Interesting Facts About Narendra Modiji in Hindi

आइए जानते हैं नरेन्द्र मोदीजी के बारे में कुछ रोचक बातें :

  1. नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था | 
  2. नरेन्द्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।
  3. नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।
  4. नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी।
  5. नरेंद्र मोदी जी की पृकृति बचपन में आम बच्चों से बिलकुल अलग थी ।
  6. उन्हें बचपन में एक्टिंग का शौक था।  Watch Video Here
  7. वे बचपन से ही हिम्मतवाले थे वे एक बार तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर लेकर आ गए थे । 
  8. बचपन में साधु-संतों से प्रभावित होने के बाद वे संन्यासी बनना चाहते थे।
  9. संन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे।
  10. नरेंद्र मोदी बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए थे। 1958 में दीपावली के दिन गुजरात आरएसएस के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार उर्फ वकील साहब ने नरेंद्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई थी। 
  11. वे हिमालय में महीनों तक साधुओं के साथ रहे। दो साल बाद जब वह हिमालय से वापस लौटे तब उन्होंने संन्यास जीवन त्यागने का फैसला लिया।
  12. हिमालय से लौटने के बाद मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अहमदाबाद की कई स्थानों पर चाय की दुकान भी लगाईं।
  13. अठारह साल की उम्र में नरेन्द्र मोदी का विवाह उनकी मां ने बांसकाठा जिले के राजोसाना गांव में रहने वाली जसोदा बेन से किया गया था। 
  14. नरेन्द्र मोदी बाद में घर छोड़कर संघ के प्रचारक बन गए। 
  15. नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद संघ मुख्यालय में रहते तो वहां सारे छोटे काम करते जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना, और बुर्जुग नेताओं के कपड़े धोना शामिल है।
  16. नरेन्द्र मोदी कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
  17. नरेन्द्र मोदी संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा लीं, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया है और देशभर में मशहूर है। 
  18. नरेन्द्र मोदी ने अन्य प्रचारकों के विपरीत दाढ़ी रखते और उसे ट्रीम भी करवाते।
  19. वे 1975 में इमरजेंसी के दौरान सरदार का रूप धरकर ढाई सालों तक पुलिस को छकाते रहे।
  20. नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित तीन महीने का कोर्स किया है।

  21. मोदी महान विचारक और युवा दार्शनिक संत स्वामी विवेकानंद से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। 
  22. नरेंद्र मोदी शाकाहारी हैं। उन्होंने सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया। 
  23. नरेन्द्र मोदी हर छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हैं। जैसे भाषण से पहले उसकी तैयारी करना, बालों, कपड़ों की स्टाइल|
  24. नरेन्द्र मोदी समय के बड़े पाबंद हैं।
  25. नरेन्द्र मोदी सिर्फ साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं, वे सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं। 
  26. लालकृष्ण आडवाणी को नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक गुरु माना जाता है।
  27. 1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी।

  28. नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कई देशों की यात्राएं की जिनमें चीन प्रमुख है। उन्होंने चीन के विकास को बहुत करीब से देखा। 
  29. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात समिट आयोजित कर देश और विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित किया। 
  30. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर बनाया। 
  31. अमिताभ बच्चन ने इसके बदले एक पैसा भी नहीं लिया। 
  32. बंगाल के सिंगूर में टाटा के नैनो कार के प्लांट के विरोध के बाद नरेन्द्र मोदी ने टाटा एक मैसेज देकर उन्हें गुजरात प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया- वेलकम टू गुजरात।
  33. नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं। सियासत के आसमान की तरह वे पतंगबाजी में भी अच्छे पतंगबाजों की कन्नियां काटते हैं। 
  34. गुजरात दंगों के दाग के कारण वर्ष 2005 में मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया था।
  35. नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। 
  36. गुजरात में मुस्लिम कट्टरपंथी नरेन्द्र मोदी के विरोधी थे, इनमें से एक जफ्फर सरेशवाला थे जो इनके मुख्यमंत्री बनने के बाद लंदन चले गए और इनके खिलाफ प्रचार-प्रसार किया। बाद में जब वे मोदी से मिले तो इनके करीबी बन गए।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं | 


Facts About Narendramodiji in hindi, नरेन्द्र मोदीजी का रहस्यमय जीवन, बचपन, जवानी और वर्तमान |

Interesting Facts About Narendra Modiji in Hindi Interesting Facts About Narendra Modiji in Hindi Reviewed by indian bazars on August 22, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.