Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

Phenyl Making Business Work From Home

घर से फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, work from home- Phenyl Making Business Plan In Hindi, फिनाइल बनाने का तरीका, हर्बल फिनाइल, विधि, फ़ॉर्मूला, सामग्री, जानकारी, Phenyl Making Formula, Herbal Phenyl, Training, Raw Material, Concentrate, Ingredients, Process.

आजकल लोग साफ सफाई को लेके बहुत संवेदनशील हो गए हैं और इसी कारण साफ़ सफाई से सम्बंधित सामानों की खरीदी भी बढ़ गई है | 

फिनाइल एक रासायनिक यौगिक है जिसका सूत्र C6H5 है। यह परमाणुओं का एक चक्रीय समूह है जिसमें छह कार्बन परमाणु एक हेक्सागोनल प्लेनर रिंग में एक साथ बंधे होते हैं| 

घर से फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, work from home- Phenyl Making Business Plan In Hindi, फिनाइल बनाने का फ़ॉर्मूला, हर्बल फिनाइल, विधि,
Phenyl Making Business Work From Home 

फिनाइल के प्रकार और उपयोग :

वैसे तो फिनाइल का प्रयोग बहुत से कामो के लिए होता है परन्तु यहाँ हम 3 प्रकार की बात करेंगे |

  1. सफेद फिनाइल: सफेद फिनाइल एक दुर्गन्ध दूर करने वाला तरल पदार्थ है जिसका उपयोग बाथरूम, होटल और रेस्तरां में फर्श की सफाई के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से कीड़े तुरंत मर जाते हैं | 
  2. काला फिनाइल: काला फिनाइल एक कीटाणुनाशक है जिसका उपयोग अस्पतालों, स्कूलों,  शौचालयों, नालियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सूक्ष्मजीवों को मारने के लिए किया जाता है। यह सफेद फिनाइल की तुलना में अधिक मजबूत कीटाणुनाशक है और इसका उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए।
  3. हर्बल फिनायल : इन दिनों herbal phenyl भी बहुत प्रचलित हो गया है |  ये भी कीटाणु नाशक है | 

Phenyl Business  को थोड़े से पैसो में शुरु किया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |

इस आर्टिकल में हम Phenyl Making Business के बारे विस्तार से जानेंगे |

फिनायल की डिमांड कभी ख़त्म नहीं हो सकती है क्यूंकि हर कोई कीटाणुओं को मारना चाहता है ताकि स्वस्थ रह सके | समय के साथ दूकान, मकान, हॉस्पिटल आदि बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही फिनायल की डिमांड भी बढती जा रही है | इसीलिए इसका स्कोप बहुत अच्छा है और इस बिज़नेस के सफल होने के चांस बहुत ज्यादा है और इस business को छोटे से लेवल से शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते है |

How to Start Cotton Wick Making Business from Home?

अब आइये जानते हैं की फिनायल बनाने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ती है ? 

अगर हम बड़े स्तर पर काम शुरू करेंगे तो बहुत सी चीजो का ध्यान रखना होगा जैसे – जमीन,  मशीन, बिजली, पानी की सुविधा, कर्मचारी, कच्चा माल, वाहन, पैकिंग मैटेरियल्स आदि | 

परन्तु अगर घर से हम छोटे पैमाने पर ये काम शुरू करना चाहते हैं तो हमे ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती है | 

निम्न सामग्रियों की जरुरत होती है : 

  • जल
  • कंसन्ट्रेटेड फिनाइल
  • पैकिंग बोटल 
  • स्टीकर बोतल पर चिपकाने के लिए |

ये सब सामान बहुत ही आसानी से किसी भी केमिकल बेचने वाले की दूकान, प्लास्टिक के सामान बेचने वाले की दूकान और प्रिंटिंग का काम करने वाले के यहाँ से हम प्राप्त कर सकते हैं |

आज के समय में ऑनलाइन भी आप खरीद सकते हैं | 

अगर आप कंसन्ट्रेट भी खुद बनाना चाहते हैं तो ऐसे बना सकते हैं(Concentrate kaise banaaye ) :

Pine Oil आप जितना ले उसमे उसका  30 %emulsifier मिला दीजिये और अच्छी तरह से मिक्स कीजिये |

1 liter concentrate se approx 7 liter achhi quality ka phynyl banta hai |

Watch Video Here

आइये जानते हैं की फिनाइल कैसे बनाते हैं घर में (Phenyl kaise banaye (Phenyl Making Process Hindi) :

फिनाइल को बहुत ही आसानी से बन जाता है इसलिए आप तुरंत इस काम को शुरू करके पहले ही दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं | 

आइये जानते हैं 10 लीटर फिनाइल कैसे बना सकते हैं :

  1. सबसे पहले 9 लीटर शुद्ध जल एक प्लास्टिक ड्रम या बाल्टी में डाल दीजिये |
  2. अब इसमें 1 लीटर कंसन्ट्रेटेड फिनाइल मिलाये और अच्छी से से मिक्स कर दीजिये |
  3. फिर जिस रंग का फिनायल आपको बनाना है वो कलर डाल दीजिये, इसके लिए आप फ़ूड कलर का स्तेमाल कर सकते हैं | 
  4. और बस फिनायल तैयार हो गया है |
  5. अब आपको जैसी पैकिंग करना है कर लीजिये जैसे 1 लीटर, 5 लीटर, 10 लीटर आदि |

अब सबसे महत्त्वपूर्ण प्रश्न ये है की Phenyl को कहां और कैसे बेचे? 

आज के समय में बहुत से तरीके है अपने व्यापार को बढाने के जैसे –

  1. आप रिटेल भी कर सकते हैं लोकल बाजार में |
  2. रिटेल और होलसेल करने वालो से बात करके अपना माल बेच सकते हैं |
  3. अगर आपके पास कोई छोटी गाड़ी है तो आप माल लेके हाट में या फिर किसी भीड़ वाली जगह जाके बेच सकते हैं | 
  4. आप किराने की दुकन वालो को अपना माल दे सकते हैं | 
  5. आप सोशल मीडिया का स्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं | 
  6. अपने शहर में आप परचा बंटवा सकते हैं | 
  7. आप अपना ब्रांड बना के किसी सुपर स्टोर से भी कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं |

Herbal Phenyl Details in Hindi  

हर्बल फिनाइल कैसे बनता है ?

प्राकृतिक चीजों का स्तेमाल करके बनाया गया फिनायल हर्बल फिनाइल कहलाता है | इसमें किसी भी प्रकार रासायनिक तत्वों का स्तेमाल नहीं किया जाता है | इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इनके द्वारा आसानी से सभी बैक्टीरिया और मच्छर सभी को मारा जा सकता है और बनाने वाले और प्रयोग करने वाले को किसी प्रकार के एलर्जी का खतरा भी नहीं रहता है | आज हमारे देश में हर्बल फिनाइल की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

सामान्यतः नीम के तेल, गाय के गोमूत्र से, भी हर्बल फिनाइल बन के तैयार किया जाता है।

Sublimation Printing Machine Details 

आइए जानते हैं हर्बल फिनाइल कैसे बनता है ?

हर्बल फिनायल को कई तरह से बनाया जा सकत जैसे गौमूत्र का स्तेमाल करके और नीम तेल से |

हर्बल फिनायल के लिए सबसे जरूरी चीजें होती हैं वह निम्न है:

  • कंसंट्रेट फिनाइल
  • गोमूत्र
  • नीम का तेल 
  • अथेम्बर टॉप
  • अल्फाक्स 200
  • साफ पानी

हर्बल फिनायल के लिए कंस्ट्रेंट कैसे बनाते हैं ?

इसके लिए 300 ग्राम पाइन ऑयल + 50 ग्राम TRO/ टीआरओ(Turkey Red Oil) +  50 ग्राम  अल्फाक्स 200 लीजिये | इन सभी को मिलाकर 400 ग्राम कंस्ट्रेंट फिनाइल तैयार हो जाती है।

गोमूत्र से कैसे बनेगा हर्बल फिनायल : 

अब आपके पास concentrat मौजूद है तो अब आप आसानी से बना सकते हैं हर्बल फिनायल 

कॉन्सन्ट्रेट फिनाइल – 1 लीटर + पानी लीजिये 15 लीटर + गौमूत्र  5 लीटर + अथेंम्बेर टॉप – 2.5 लीटर ( दुर्गन्ध हटाने के लिए) + एल्फोक्स 200 से  500 ग्राम तक जरुरत के हिसाब से |

इन सबको अच्छी तरह से मिला ले और आपका गौमूत्र से बना हर्बल फिनाइल बनकर तैयार हो जायेगा इसके बाद आप इसकी पैकिंग करके बाजार में बेच सकते हैं.

नीम के तेल से हर्बल फिनायल बनाने की विधि:

नीम का तेल + कंसंट्रेट फिनाइल + साफ पानी = सबको अच्छी तरह से मिला ले और फिनायल तैयार हो जाएगा |

घर से हर्बल फिनाइल का काम शुरू करने के लिए कितना बजट लग सकता है : 

इसके लिए न तो अलग से जगह की जरुरत है और न ही कारीगरों की इसीलिए हर्बल फिनाइल का व्यापार करने के लिए ज्यादा लागत नहीं आती है। इस काम को आप सिर्फ 5 हजार से शुरू कर सकते हैं | जैसे जैसे आप उत्पादन बढाते जायेंगे वैसे वैसे आपकी लागत भी बढ़ेगी और मुनाफा भी | 

उम्मीद है आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिनायल वह हर्बल फिनाइल के व्यापार  के बारे में संपूर्ण जानकारी  मिल गई होगी । अगर आपके कोई और प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

kya aap janna chahte hain ki phynyl ka business kaise hota hai, hebal phenyl kaise banta hai, kitna kharcha ata hai, gaumutra se kaise banega phenyl, neem ke tail se kaise banega phenyl. 

घर से फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, work from home- Phenyl Making Business Plan In Hindi, फिनाइल बनाने का तरीका, हर्बल फिनाइल, विधि, फ़ॉर्मूला, सामग्री, जानकारी, Phenyl Making Formula, Herbal Phenyl, Training, Raw Material, Concentrate, Ingredients, Process.

Phenyl Making Business Work From Home Phenyl Making Business Work From Home Reviewed by indian bazars on July 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.