Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

Shadi may kya nahi chupana chahiye

 शादी मे क्या नहीं छुपाना चाहिए, कैसे कर सकते हैं शादी को मजबूत, सुखी जीवन के लिए टिप्स |

आज के समय में कुछ क्षेत्रो में शादी को लेके बहुत ही गलत धारणाये रखते हैं जिसके कारण २ परिवार बर्बाद हो जाते हैं और जीवन बर्बाद हो जाता है | इस लेख में हम जानेंगे उन बातो को जिसे हमे ध्यान में रखना चाहिए जब भी विवाह के लिए बात चले |

शादी, छल, धोखा, प्रयोग करके अगर कोई रिश्ता बनाया जाए तो उस रिश्ते की उम्र ज्यादा नहीं हो सकती है | 

शादी मे क्या नहीं छुपाना चाहिए, कैसे कर सकते हैं शादी को मजबूत, सुखी जीवन के लिए टिप्स |
Shadi may kya nahi chupana chahiye

कुछ लोगो में बहुत बड़ी बड़ी कमियां रहती है और घरवालो को लगता है की शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा और वे उन बातो को छुपा लेते हैं और विवाह कर देते हैं | इसका परिणाम होता है लड़ाई –झगडे, तलाक, मारा पिटी, अशांति, बिमारी आदि | तो हमे बहुत ध्यान रखना है और किसी भी प्रकार के धोखे से बचना भी है और दुसरो को भी जागरूक करना है |

पढ़िए सुहागरात का क्या महत्त्व है ?

आइये जानते हैं किस प्रकार की जानकारियों को लोग छिपाते हैं शादी करने के लिए ?

  1. कुछ लड़के और लड़कियां मानसिक रूप से कमजोर होते हैं परन्तु उनके माता पिता को लगता है की शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा और वो इस बात को छुपा के विवाह कर देते हैं और परिणाम होता है शादी के बाद वाद विवाद, तलाक | तो ऐसा बिलकुल ना करे क्यूंकि शादी बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है और मानसिक कमजोरी और बढ़ने लगती है जिम्मेदारी आने पे |
  2. कुछ लोगों के बच्चे (लड़के और लड़कियां) नशे के आदि होते हैं जो की काफी गंभीर आदत है | माता पिता को लगता है की शादी के बाद बच्चे नशा करना छोड़ देंगे परन्तु ऐसा होता नहीं है और जीवन दोनों का बर्बाद हो जाता है | अतः फरेब करके शादी ना करें |
  3. कुछ लोग मानसिक रोगी रहते हैं और घरवालो को लगता है की शादी के बाद वो ठीक हो जायेंगे जो की एक अंधविश्वास होता है | ऐसे लोगो की शादी करने के बाद 2 परिवार के बीच सम्बन्ध बहुत ज्यादा बिगड़ जाते हैं |
  4. कुछ लड़के और लडकियों में कुछ विशेष प्रकार की शारीरिक कमजोरी भी होती है जिसे छिपा के वे लोग शादी कर लेते हैं जो की बाद में परेशानी का कारण बनती है  तो ऐसा नहीं करना चाहिए | शादी, छल, धोखा, प्रयोग करके अगर कोई रिश्ता बनाया जाए तो उस रिश्ते की उम्र ज्यादा नहीं हो सकती है | 
  5. कुछ लड़के और लडकियों में सेक्स करने की बिलकुल ईच्छा नहीं होती है क्यूंकि उनके अन्दर हारमोंस ऐसे होते हैं परन्तु परिवार के दबाव में ऐसे लोग शादी कर लेते हैं जो की आगे जाके तलाक का कारण बन जाता है | तो ऐसा ना करे, किसी भी दबाव में विवाह ना करें क्यूंकि इससे दोनों का जीवन बर्बाद हो जाता है |
  6. कुछ लोग bisexual होते हैं, कुछ लोग होमोसेक्सुअल होते हैं, कुछ लोग asexual होते हैं, कुछ लोग pansexual होते हैं | ऐसे लोगो को विवाह करने से पहले अपने साथी से सब बता देना चाहिए अन्यथा बाद में बहुत परेशानी आती है | 

हमे ये ध्यान रखना चाहिए की शादी कोई चमत्कारिक क्रिया नहीं है अपितु बहुत ही जिम्मेदारी का काम है | अगर किसी कमजोरी को छुपा के आप शादी कर रहे हैं तो आप उससे बच नहीं सकते हैं | और ये भी ध्यान रखिये की बाद में जब समाज में लोगो को आपकी कमजोरी के बारे में पता चलेगा तो ज्यादा समस्या आ जायेगी, इज्जत भी ख़राब हो जाती है | 

तो याद रखिये कभी भी समाज के दबाव में, परिवार के दबाव में आके धोके से शादी ना करे, फरेब ना करे अन्यथा आप भी परेशां रहेंगे, सामने वाला भी परेशां रहेगा और दोनों परिवार भी परेशां रहेगा |

पढ़िए अपने साथी का विश्वास कैसे जीते ?

शादी मे क्या नहीं छुपाना चाहिए, कैसे कर सकते हैं शादी को मजबूत, सुखी जीवन के लिए टिप्स |

Shadi may kya nahi chupana chahiye Shadi may kya nahi chupana chahiye Reviewed by indian bazars on April 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.