Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

Pati Kamjor hai kya kare

Pati kamjor hai to kya kare, जानिए कुछ घरेलु उपाय, किन बातो को अपना के बना सकते हैं जीवन को फिर से खुशनुमा|

वैवाहिक जीवन का मजा कौन नहीं लेना चाहता है और लेना भी चाहिए क्यूंकि बहुत इन्तेज्जर के बाद कोई विवाह कर पाता है और उसके अनेक ख्वाब होते हैं अपने जीवन साथी को लेके | 

परन्तु कई बार दुर्भाग्य के कारण कुछ लोग कमजोरी के शिकार हो जाते हैं और शादी शुदा जीवन का आनंद नहीं उठा पाते हैं, ऐसी बहुत सी महिलायें है जो की पति सुख से वंचित है क्यूंकि पति बहुत कमजोर होता है, संतुष्ट नहीं कर पाता है या फिर उसकी ईच्छा ही नहीं होती है | 

तो इस लेख में हम जानेंगे की अन्दर की नसों में कमजोरी के क्या कारण हो सकते हैं, क्या इलाज हो सकता है, किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आदि |

पढ़िए चरम सुख क्या होता है ?

Pati kamjor hai to kya kare, ling नसों की कमजोरी कैसे दूर करें, नसों की कमजोरी के घरेलू ilaj, massager for pleasure
Pati Kamjor hai kya kare

ऐसा देखा जाता है की शादी के शुरू के दिनों में पति पत्नी के बीच सब होता है अर्थात फोरप्ले भी होता है , हंसी मजाक भी होता है और दोनों ऑर्गैजम तक पहुचते हैं परन्तु वक्त के साथ सब ख़त्म होने लगता है, दोनों में से कोई उत्तेजित होना बंद कर देता है, महीनो में एक बार ही शारीरिक संबंध बनता है जो की ठीक नहीं है | ऐसा भी देखा गया है की पति और पत्नी  आलिंगन तो करते हैं परन्तु पति इंटरकोर्स में जल्दी थक जाते हैं और बहाना बनाकर दूर हो जाते हैं ऐसे में पत्नी को बहुत ख़राब लगता है | ऐसे में पत्नी भी अपनी ईच्छा को दबाना शुरू करती है और चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है। कुछ महिलायें अपने इस सुख को प्राप्त करने के लिए कुछ आर्टिफीसियल तरीके भी स्तेमाल करती है |

पढ़िए सफल रिश्ते के लिए कुछ आसान उपाय 

आइये जानते हैं क्यों कुछ पुरुष कमजोर हो जाते हैं ?

  • कई बार किसी बिमारी के इलाज के लिए जो दवाइयों का स्तेमाल किया जाता है, उनके कारण सम्बन्ध बनाने की ईच्छा ख़त्म हो जाती है क्यूंकि वो दवाएं कमजोरी पैदा कर देती हैं | ये दवाएं हो सकती है पैन किलर्स, अस्थमा की दवाएं, एंटी डिप्रेशन की दवाएं, हार्मोनल बदलाव लाने वाली दवाएं आदि | 
  • कुछ पुरुष शीघ्र पतन से ग्रस्त रहते हैं, इसके कारण भी सम्बन्ध बनाने में इनकी रूचि नहीं हो पाती है |
  • कुछ पुरुष अत्यधिक सोचने के कारण घबरा जाते हैं और सम्बन्ध बनाने से हिचकने लगते हैं, ऐसे लोगो को ये लगता है की वो कमजोर हो गए हैं और बीवी के सामने इज्जत चली जायेगी, इसी कारण सम्बन्ध बनाने से बचने लगते हैं |
  • कुछ पुरुष डरपोक होते हैं या बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं, टीवी, इन्टरनेट में सम्बन्ध बनाने को लेके बुरी खबर या गलत जानकारियों को पढके अपने अन्दर गलत धारणाये बना लेते हैं और पत्नी के साथ सम्बन्ध बनाने से बचते हैं | 
  • कुछ पति परिवार की जरूरतों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं की उन्हें शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बारे में सोचने का समय ही नहीं मिलता है |
  • कुछ पुरुषो को प्रोस्ट्रेट से सम्बन्धी समस्या भी सम्बन्ध बनाने मे रूचि ख़त्म कर देती है |
  • कुछ लोगो में testosterone हॉर्मोन कम हो जाते हैं जिसके कारण शारीरिक सम्बन्ध बनाने में रूचि ख़त्म हो जाती है | 
  • कई बार ऐसा भी देखा गया है की पत्नी के साथ पति के विचार नहीं मिलते हैं और इस कारण से भी पति पत्नी से दूर होने लगता है |
  • कुछ पुरुष शुगर की बिमारी से ग्रस्त रहते हैं जिसके कारण वे अन्दर से कमजोर होने लगते हैं, ऐसे में भी इनकी रूचि सम्बन्ध बनाने से हटने लगती है |
  • जो मर्द शराब या अन्य ड्रग्स का रेगुलर स्तेमाल करते हैं, वे भी अन्दर से पूरे खोखले हो जाते हैं और बीवी को खुश नहीं रख पाते हैं |
  • कुछ पुरुषो को ऐसी गलत फहमी रहती है की उम्र के साथ ये कम हो ही जाता है जो की सरासर गलत है, अगर शारीर पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा, ताकतवर होगा तो आप उम्र के हर मोड़ पे अपने साथी के साथ मजा ले सकते हैं |
  • कुछ पुरुष यौन बीमारियों के बारे में पढ़ के सुनके इतने डर जाते हैं की वे अपने पत्नी से दूर रहने लगते हैं|
नसों की कमजोरी का इलाज क्या है, गुप्तांगो में कमजोरी के लक्षण, ling नसों की कमजोरी कैसे दूर करें, नसों की कमजोरी के घरेलू उपाय| 

आइये अब जानते हैं की पति अगर कमजोर हो तो पत्नी को क्या करना चाहिए ?

अगर कारण का पता लगता है तो इलाज भी पता लग जाता है अतः अगर अपने पति में कमजोरी दिख रही है तो ये जरुरी है की सही इलाज करवाया जाए, इसे आप वापस अपने जीवन में सुख भोग सकते हैं |

  1. सबसे पहले ये ध्यान रखे की इलाज में जल्दी ना करे और अपने पति से नाराज ना हो, उन्हें समझने का प्रयास करे |
  2. एक बात का हमेशा ध्यान रखे की अपने पति की कमजोरी के बारे में दुसरो से जिक्र ना करे , अगर सलाह लेना ही है तो किसी जानकार से ही लीजिये |
  3. घर में खुशनुमा माहौल बनाइये जिससे पति तनाव में ना रहे |
  4. कुछ घरेलु उपाय आप कर सकते हैं जैसे तेल से मसाज कर सकते हैं, उन्हें अच्छा, ताजा, पौषक भोजन खिलाएं|
  5. ठण्ड के दिनों में शिलाजीत खिला सकते हैं, सलाह लेके |
  6. इसके अलावा नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए बहुत सी दवाये आती है आयुर्वेद में जैसे GERIFORTE, tentex, confido, tentex royal, musli, ashwagandha capsule आदि, आप किसी आयुर्वेदिक जानने वाले से सलाह लेके किसी अच्छे दावा का स्तेमाल कर सकते हैं |
  7. अगर शरीर में विटामिन्स की कमी हो रही हो तो ऐसे में multivitamin की गोलिया आप ले सकते हैं |
  8. अगर आप किसी वैकल्पिक तरीके का स्तेमाल करना चाहती है तो इसके लिए आप masaager खरीद सकते है जो की amazon पर उपलब्ध है |
Buy this for immense pleasure:

 

Buy this massager for best results and pleasure and pain relief:

तो अगर पति सम्बन्ध बनाने में रूचि नहीं ले रहा हो तो सबसे पहले उसका कारण पता करे और फिर उसके हिसाब से उपाय को अपनाए, अगर घर का माहोल ख़राब हो तो उसे ठीक करे, अगर लिंग में कमजोरी है तो बात करे और सही दवा का स्तेमाल करे, अगर शारीर में कमजोरी हो तो सही सप्लीमेंट, सही दावा और अच्छा खाना खिलाये, अगर पति को भावनात्मक साथ चाहिए तो वो दीजिये | ऐसा करने से आप देखेंगे की आपके जीवन में फिर से खुशियाँ दस्तक देने लगेंगी |

Pati kamjor hai to kya kare, नसों की कमजोरी का इलाज क्या है, गुप्तांगो में कमजोरी के लक्षण, ling नसों की कमजोरी कैसे दूर करें, नसों की कमजोरी के घरेलू उपाय| 

Pati Kamjor hai kya kare Pati Kamjor hai kya kare Reviewed by indian bazars on January 20, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.