Shaadi ke baad पहली बार किन बातो का ध्यान रखे, कैसे जीते अपने जीवन साथी का विश्वास, जानिए बेहद ख़ास बाते सुखी वैवाहिक जीवन के लिए |
शादी एक बहुत ही पवित्र रिश्ता होता है और जीवन भर साथ निभाना होता है अतः इसकी शुरुआत बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए और कुछ लोग तो इतना ज्यादा सोच लेते हैं की शादी के बाद पहली रात घबराहट में कुछ ना कुछ गलत कर बैठते हैं अतः ये जरुरी है की कुछ बातो का ख्याल रखे ताकि जीवन साथी का दिल जीत के पूरे जीवन भर सुख भोगा जाए |
पढ़िए सफल रिश्ते के लिए कौन से उपाय ध्यान में रखने चाहिए |
पहली रात जो होती है ये लड़का और लड़की दोनों के लिए बहुत अहम् होती है क्यूंकि ये पहली बार होता है जब समाज के सामने इजाजत लेके दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं वो भी पूरी तरह से खुलके |
पहली रात्रि वो रात्रि होती है जब दो लोग एक दूसरे का आलिंगन करते हैं वो भी खुलके, बिना किसी के डर के अपने कमरे में |
यही वो रात्रि होती है जब दो जिस्म एक होने के लिए प्रयास करते हैं, यही वो रात्रि होती है जब 2 जिस्म एक दूसरे में समा जाना चाहते हैं |
और यही वो रात्रि भी होती है जब दोनों लोग एक दूसरे के दिल में हमेशा के लिए एक अच्छी छवि बना सकते हैं |
शादी के बाद लड़का और लड़की दोनों ही बहुत तनाव में रहते है ये सोच के की क्या करेंगे, पहल कैसे करेंगे, बात क्या करेंगे, कैसे करीब जायेंगे आदि |
तो ये लेख उन लोगो के लिए बहुत ही मददगार होगा जो शादी के बाद अपने साथी का दिल जीतना चाहते हैं|
पढ़िए संबंध बनाने के बारे में कुछ गलत फहमियो के बारे में
आइये जानते हैं कैसे जीते अपने साथी का दिल शादी के बाद पहली रात को ?
- सबसे पहली बात ये याद रखे की कभी भी शराब पी के या फिर किसी भी प्रकार का नशा करके अपने साथी के पास ना जाए शादी के बाद पहली बार | कुछ लोग अपने तनाव को दूर करने के लिए ऐसा करते हैं जो की छवि को और ख़राब कर देती है |
- कुछ लड़के ऐसा सोचते हैं की जंग लड़ने जाना है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, ध्यान रखे आप अपनी पत्नी के पास जा रहे हैं जिसके साथ जीवन भर रहना है, उसके साथ ताकत अजमाइश नहीं करना है, उसे प्यार करना है और उसका दिल जितना है अतः अपने अन्दर गलत भावना को पनपने ना दीजिये |
- एक बात और ध्यान रखिये की पहली रात आपका साथी सम्बन्ध बनाने के लिए तैयार हो ये जरुरी नहीं है क्यूंकि शादी के कार्यक्रमों के कारण थकान हो सकती है अतः उतावलापन ना दिखाए, पहले अपने साथी से बात ही करना है, उस पे कूद नहीं जाना है कमरे में घुसते ही |
- आपको पहले ये कोशिश करना है की आप सामने वाले को रिलैक्स करे इसके लिए आप उन्हें उनके बारे में पूछ सकते हैं, कही वो थके तो नहीं है, कहीं हाथ पैर दर्द तो नहीं कर रहे हैं, आप शादी में किसी कॉमेडी घटना के बारे में भी बात कर सकते हैं, इस प्रकार धीरे धीरे जब आप दोनों खुलेंगे और करीब आते जायेंगे तो फिर सब कुछ अपने आप होने लगेगा, आपको डरने की जरुरत नहीं पड़ेगी | पढ़िए चुम्बन से कैसे बनायें दीवाना ?
- आपको एक बात का ध्यान जरुर रखना है की आप दोनों संतुष्ट तभी हो पायेंगे जब खुल के सम्बन्ध बना पायेंगे और इसके लिए पहले एक दूसरे पे विश्वास होना बहुत जरुरी होगा इसीलिए सम्बन्ध बनाने में जल्दी बिलकुल नहीं करना चाहिए अपितु एक दूसरे का विशास पहले जीतना चाहिए और प्रेम को बढ़ने देना चाहिए |
- परन्तु इस बात का भी ध्यान जरुर रखना है की कहीं आपका साथी इच्छुक हो और आप उसकी भावना को समझ ही नहीं पा रहे हो तो अच्छा ये भी रहता है की आप खुलके अपने साथ से सम्बन्ध बनाने के बारे में बात करे अगर सामने वाला तैयार हो, पूर्ण रूप से स्वस्थ हो तो फिर आप आगे बढ़ सकते हैं, वैसे इन बातो को इशारों से समझने का प्रयास भी आप कर सकते हैं | सामने वाले की आँखे, उसकी हरकते बहुत कुछ बता देती है, अगर आप रिलैक्स रहेंगे तो सब कुछ आसानी से पता कर सकते हैं |
- कुछ लड़के चूँकि पहली बार विपरीत लिंग के इतने करीब आते हैं की उनके अहसास से ही स्खलित हो जाते हैं और फिर वे ग्लानी महसूस करते हैं, ये स्वाभाविक होता है अतः घबराने की जरुरत नहीं है और कुछ भी बुरा सोचने की जरुरत नहीं है, अपने आपको रिलैक्स करे और नार्मल होक सामने वाले से बातचीत शुरू करे, थोड़ी देर में आप फिर तैयार हो जायेंगे | पढ़िए क्यों जल्दी हो जाता है स्खलन, क्या करे |
- अगर आपने कहीं हनीमून प्लान नहीं किया है तो आप अपने साथी से इसके बारे में भी बात कर सकते हैं और दोनों फिर धीरे धीरे बात को बढ़ा सकते हैं |
- आप कुछ ऐसा उपहार दे जिसके बाद सामने वाला खुलने को मजबूर हो जाए |
तो अगर आप शादी के बाद पहली रात से घबरा रहे हैं तो बिलकुल भी ना घबराए क्यूंकि जैसे आप घबरा रहे हैं, सामने वाला भी घबरा रहा होगा तो सबसे पहले बस ये ध्यान रखे की माहोल को खुशनुमा बनाना है, सामने वाले का विश्वास जीतना है, अगर आपने इस बात का ध्यान रखा तो आप वाकई में इसका फायदा पूरे जीवन भर उठा पायेंगे |
तो मजे लीजिये अपने वैवाहिक जीवन का खुलके समझदारी के साथ | काममें बॉक्स में बताइये की आपको ये लेख कैसा लगा और अगर आपके कोई और प्रश्न हो तो भी शेयर कर सकते हैं |
Shaadi ke baad पहली बार किन बातो का ध्यान रखे, कैसे जीते अपने जीवन साथी का विश्वास, जानिए बेहद ख़ास बाते सुखी वैवाहिक जीवन के लिए |

No comments: