आज का ये विडियो मै फिर से स्कूलों को लेके बना रहा हूँ और ये इसीलिए जरुरी हो गया है क्यूंकि मेरे पिछले विडियो को देखके और सुनके कुछ लोगो ने अपने विचार बताये की आप स्कूल्स के खिलाफ सोच रहे है आप उन लोगो के बारे में नहीं सोच रहे है जिनका घर स्कूल्स से चलता है | Read about Bitter Truth of Schools Online Education . appeal to government तो मै ये निवेदन करना चाहता हूँ उन सम्मानीय स्कूल्स संचालको से जो की मेरी बातो को गलत ले रहे हैं मै न तो बच्चो को फीस लेने के खिलाब हूँ और न ही पढ़ाने के मैने सिर्फ वर्त्तमान की परिस्थिति को देखते हुए कुछ सवाल किये था पिछले विडियो में जिसको गलत तरीके से ले लिया गया है | आज सुबह ZEE NEWS में आया की दिल्ली में स्थिति बिगड़ती जा रही है, मुंबई की तुलना वुहान से की जा रही है, लोगो को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे है | क्या ये सब पर्याप्त नहीं है ये सोचने के लिए की ऐसी विकट परिस्थिति बच्चो को लेके experiments नहीं किया जा सकते हैं | जब बात जीवन और मृत्यु की हो तो सबसे पहले जीवन के लिए सोचा जाता है उसके बाद दूसरी चीज आती है “जान है तो जहान है ” |