Magical book of prediction, mysterious place in Orissa, देखिये कैसे एक स्वामीजी सभी के भूत, भविष्य और वर्तमान को जान जाते हैं. उड़ीसा के एक छोटे से गाँव katakpur में आज भी एक चमत्कारी ग्रन्थ मौजूद है जो की सभी के भूत, भविष्य और वर्तमान को बता सकता है. ये ग्रन्थ अद्भूत है और इसे सिर्फ वहाँ के एक ब्राह्मण “swami amreshwar mishra” ही पढ़ सकते हैं. यहाँ जाने वाले लोगो को अपने प्रश्नों को सिर्फ मन में सोच के जाना पड़ता है और जब वे स्वामीजी के सामने बैठते हैं तो वे किसी मंत्र का प्रयोग करके जब ताम्र पत्र पर देखते हैं तो उसमे अपने आप प्रश्न और उससे सम्बंधित उत्तर आ जाते हैं जो शत प्रतिशत सही साबित होते हैं. सबसे बड़ी बात ये है की यहाँ आने वाले से कोई रकम मांगी नहीं जाती है , सब अपनी हेसियत के हिसाब से जो वहां भेंट करते हैं, स्वामीजी उसे स्वीकार करते हैं. इस विद्या को जानने वाले स्वामीजी बिलकुल साधारण जीवन व्यतीत करते हैं और सेवा में लगे रहते हैं. नेट में सर्च करने पर निम्न लिंक सामने आई है जहाँ जाके आप इनसे सम्बंधित सभी ऑफिसियल जानकारियां पा सकते हैं >>>> website विज