Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

Kin Logo se shaadi Nahi Karna Chahiye

Kin logo se shaadi nahi karna chahiye, shaadi karne se pahle in baato ka rakhe dhyan, किन लोगो से शादी नहीं करना चाहिए | 

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और इसीलिए अकेले नहीं रह पाता है, साथ ही जीवन में अलग अलग समय पर विभिन्न प्रकार की आवश्यकताएं पड़ती है जिसके कारण शादी करने के लिए कहा जाता है परन्तु ऐसे बहुत से लोग है जो की विवाह के बाद ज्यादा परेशां रहने लगते हैं और कुछ तो जीवन से ही हाथ धो बैठते हैं | इस लेख में जानेंगे की किन लोगो से शादी नहीं करना चाहिए |

Kin logo se shaadi nahi karna chahiye, shaadi karne se pahle in baato ka rakhe dhyan, किन लोगो से शादी नहीं करना चाहिए |
Kin Logo se shaadi Nahi Karna Chahiye


शादी एक बहुत बड़ा निर्णय है और इसमें कभी भी जल्दी बाजी नहीं करना चाहिए और अगर किसी में कुछ खामियां हो जो की सुधारी नहीं जा सकती तो उन लोगो से शादी बिलकुल नहीं करना चाहिए अन्यथा 2 परिवार बर्बाद होते हैं,जीवन नरक बन जाता है, जीना मुश्किल हो जाता है |

पढ़िए शादी में देरी के ज्योतिषीय कारण 

आइये जानते हैं किन लोगो से शादी नहीं करना चाहिए ?

नशा करने वालो से :

अगर कोई नशा करता है तो ऐसे व्यक्ति से विवाह करने का मतलब है जीवन को बर्बाद कर लेना | ऐसे आस पास बहुत सी घटनाएं देखने को मिल जायेंगी जिसमे शादी के बाद पति ने पत्नी के सारे जेवर बेच कर नशा कर लिया और बाद में मजबूरन महिला को तलाक लेना पड़ा | तो शादी से पहले अच्छे से पता करें की कहीं व्यक्ति को किसी प्रकार के नशे की आदत तो नहीं है | आज के दौर में तो लड़कियां भी खूब नशा करने लगी है बड़े शहरो में तो विवाह से पहले इस बात की जांच अच्छे से कर ले, पूरी तफ्तीश करवा ले की सामने वाला नशा ना करता हो |

जुआरी से :

जुआ एक ऐसी लत है जो की छुटती नहीं है इसीलिए अगर आप विवाह करना चाहते हैं तो उसके बारे में जानकारी निकाल ले की कहीं सामने वाला जुआ, या सट्टा तो नहीं खेलता है | ऐसे लोग शादी में दहेज़ माँगना, विवाह के बाद साथी से मारपीट करना आदि का काम करते हैं , पैसा मांगते हैं | इसीलिए शादी से पहले पुरी जानकारी निकाले और किसी भी जुआरी से शादी ना करे |

दिमागी तौर पे कमजोर से :

विवाह का बंधन बहुत ही जिम्मेदारियों वाला होता है अतः अगर आप जीवन में सुखी रहना चाहते हैं तो दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति से बिलकुल भी शादी ना करे भले ही कितना आपके ऊपर जोर डाला जाए , सामने वाला भले ही धनवान परिवार से हो क्यूंकि दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के साथ कोई भी खुश नहीं रह सकता है , आपको रोज मर मर के जीना पडेगा |

पढ़िए शादी के बाद क्या चाहती है लड़कियां ?

बेरोजगार से :

अगर सामने वाला बेरोजगार हो तो ऐसे में भी शादी में जल्दी ना करे, सामने वाले को पहले किसी काम को करने दीजिये तभी विवाह के बाद आप सुखी जीवन जी सकते हैं, किसी भी प्रकार की भावना में बहके अपने आपको मुसीबत में ना डालिए | ऐसा बहुत बार देखा गया है की प्रेम होने के कारण लड़के और लड़की शादी कर लेते हैं परन्तु बाद में जल्दी ही उनमे तलाक भी हो जाता है क्यूंकि बिना धन के जीवन चल नहीं सकता है इसीलिए जोश में नहीं, होश में निर्णय लेना चाहिए |

संकीर्ण विचार वाले से :

अगर कोई छोटे विचारों वाला हो तो ऐसे व्यक्ति से भी विवाह करने से बचना चाहिए नहीं तो आपको रोज कदम कदम पे मर मर के जीना पडेगा, ऐसे लोग शक्की भी रहते हैं जिसके कारण अपने साथी पर भरोसा नहीं करते हैं तो शादी में जल्दी ना करे, एक बार नहीं , कई बार मिले जिससे आप विवाह करना चाहते हैं ताकि आपको सामने वाले के विचार पता चल सके | संकीर्ण विचार वाला व्यक्ति आपको किसी से मिलने नहीं देगा, घर में ही रहने की सलाह देगा, कई प्रकार के नियम में बाँध देगा | तो ऐसे लोगो से बचिए ताकि जीवन ख़राब ना हो | इसमें ये बात भी ध्यान रखना है की संकीर्ण विचार महिला और पुरुष दोनों में हो सकता है अतः साथी चुनने से पहले पूरा ध्यान रखे |

पढ़िए तलाक लेने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

जिनमे सम्बन्ध बनाने को लेके अपील ना हो :

शारीरिक सम्बन्ध बनाना एक महत्त्वपूर्ण भाग है शादी का, ये एक जरुरत है इसीलिए पुरुष और महिला शादी करते हैं परन्तु ऐसे बहुत से लोग है जिनके अन्दर कमजोरी के कारण समबन्ध नहीं बना सकते तो शादी के पहले आप बिलकुल निडरता से सामने वाले से पूछ सकते हैं की कही किसी प्रकार की कोई कमजोरी तो नहीं है  और मिलके आप महसूस भी कर सकत हैं की सामने वाला सम्बन्ध बनाने के लिए उत्सुक है की नहीं अन्यथा बाद में बहुत परेशानी आती है |

पढ़िए किन महिलाओं से बच के रहना चाहिए ?

विवाह एक अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण निर्णय है इसीलिए कभी भी जल्दी बाजी में निर्णय मत लीजिये | एक गलत निर्णय आपको पूरे जीवन के लिए उलझा देगा |

Kin logo se shaadi nahi karna chahiye, shaadi karne se pahle in baato ka rakhe dhyan, किन लोगो से शादी नहीं करना चाहिए | 

Kin Logo se shaadi Nahi Karna Chahiye Kin Logo se shaadi Nahi Karna Chahiye Reviewed by indian bazars on February 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.