Talak kaise le, talaak lene ke niyam, कैसे ले सकते हैं आसानी से तलाक, किन बातो को ध्यान रखना है |
आज के इस अपा धापी के समय में लोग अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं की व्यक्तिगत जीवन को बिगड़ने से बचा नहीं पाते हैं और इसी कारण से तलाक के केस बढ़ते जा रहे हैं |
जानबूझ के कोई भी तलाक से नहीं गुजरना चाहता है परन्तु कभी कभी ऐसी परिस्थिति का निर्माण हो जाता है की साथ में रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है और talaak ही सिर्फ रास्ता बचता है |
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं की पूरी जिन्दगी तकलीफ में ही गुजार देते हैं परन्तु तलाक नहीं लेते हैं या फिर डाइवोर्स लेने से डरते हैं |
talaak lene se pahle kin baato ka dhyan rakhna hai |
हालांकि डाइवोर्स के लिए निर्णय लेना इतना आसान नहीं होता है क्यूंकि शादी के समय एक दूसरे को लेके बहुत से हसीं सपने देखे जाते हैं, कई वादे किये जाते हैं और बहुत से हसीं पल साथ में बिताये होते हैं |
परन्तु बदकिस्मती से कुछ समय बाद कुछ जोड़ो को एक दूसरे से नफरत होने लगती है, एक दूसरे का साथ अच्छा नहीं लगता और उसके पीछे कई कारण होते हैं, कई बार दोनों की गलती होती है, कई बार किसी एक की गलती होती है और कई बार किसी और के कारण संबंधो में खटास आने लगती है |
बदलते विचारों के साथ आज के समय में तलाक एक आम बात हो गई है, पहले के समय में तलाख को श्राप माना जाता था परन्तु आज ये एक सामान्य बात हो गई है |
पहले तलाक के बाद महिलाओं का जीवन नरक जैसा हो जाता था और उन्हें हीन भावना से देखा जाता था परन्तु आज के तारीख में महिलायें स्वतंत्र रूप से काम करती है इसीलिए अब समस्या नहीं आती है और महिला और पुरुष दोनों ही अपना नया जीवन अपने हिसाब से फिर से शुरू कर सकते हैं |
पढ़िए शादी से पहले कौन से सवाल पूछने चाहिए
आइये जानते हैं कब सोचना चाहिए तलाक के बारे में ?
- अगर शादी के कुछ दिनों बाद से ही आप दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन जाती है और दोनों साथ रहके भी अलग रहने लगते हैं तो आप डाइवोर्स के बारे में सोच सकते हैं |
- अगर शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी मायके जाती है और महीनो तक वापस नहीं आती है तो भी आप सामने वाले से बात करके तलाक के लिए आगे बढ़ सकते हैं |
- अगर जीवनसाथी सम्बन्ध बनाने से कतराता है और हाथ लगाते ही हिंसात्मक व्यवहार करता है तो आपको तलाक के लिए आगे बढ़ना चाहिए क्यूंकि बिना शारीरिक सम्बन्ध के पति पत्नी का सम्बन्ध नहीं चल सकता | पढ़िए पति कमजोर है तो क्या करे ?|
- कई बार शादी के बाद पता चलता है की जीवनसाथी मानसिक रूप से कमजोर है तो ऐसे में भी तलाक के लिए आगे बढ़ना चाहिए बिना जिझ्के |
- अगर जीवनसाथी यौन सम्बन्ध बनाने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में भी आप डाइवोर्स लेने के लिए सोच सकते हैं |
- अगर दोनों में से कोई भी हिंसा करता है रोज या फिर किसी प्रकार का शोषण करता है तो आप डाइवोर्स लेने की सोच सकते हैं |
- अगर काउंसलिंग करवाने के बाद भी अगर जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार में कोई अंतर नहीं आ रहा है तो भी आप तलाक लेने के लिए सोच सकते हैं |
- अगर शादी के बाद जीवनसाथी का अनैतिक सम्बन्ध है और आप इस बात के कारण उनके साथ असहज महसूस कर रहे हैं तो आपसी सहमती से तलाक ले लेना चाहिए |
- अगर जीवन साथी आपको बहुत ज्यादा बंदिशों में रखता है और आपको गुलाम जैसा महसूस होता है तो आप तलाक के लिए आगे बढ़ सकते हैं |
- अगर शादी के बाद पता चलता है की आपके साथी ने जो आपसे कहा था सब झूठ था तो आपको तुरंत तलाक के लिए आगे बढ़ना चाहिए |
अगर आपने तलाक का मन बना लिया है तो एक बार फिर से निम्न बातो पर विचार कर ले :
- जीवन साथी के व्यवहार में अब बिकुल भी बदलाव नहीं हो सकता है |
- आप दोनों को एक दूसरे की बिलकुल भी परवाह नहीं है |
- अब आप एक दूसरे को और मौका नहीं दे सकते हैं |
- बच्चो के बार में भी आप सोच चुके हैं |
- समाज और रिश्तेदारों को जवाब देने का आपने मन बना लिया है |
- अब आप नए सिरे से जीवन को शुरू करना चाहते हैं |
आइये जानते हैं तलाक कितने तरीके से ले सकते हैं ?
- तलाक आप 2 तरीके से ले सकते हैं पहला mutual consent से अर्थात आपसी सहमती से, इसमें ज्यादा परेशानी नहीं होगी | इसके अंतर्गत चूँकि दोनों की सहमती होती है इसीलिए आसानी से तलाक मिल जाता है |
- दूसरा तरीका है Contested divorce, इसके अंतर्गत दोनों में से एक साथी राजी नहीं होता है ऐसे में एक पक्ष के द्वारा कारण बता के तलाक लेने की प्रक्रिया होती है |
आइये जानते हैं तलाक लेने के कुछ सामान्य आधार :
- साथी द्वारा हिंसा या दुर्व्यवहार करना|
- साथी का नपुंसक होना जिसके कारण आपको यौन सुख देने में सक्षम नहीं होना |
- किसी नशे की लत होना |
- मानसिक विकृति होना अर्थात साथी का पागल होना और ठीक होने की गुंजाइश ना होना |
- साथी का शारीरिक रूप से विकलांग होना जिससे वैवाहिक जीवन का निर्वाह करने में सक्षम ना होना |
तलाक के लिए आगे कैसे बढे ?
- सबसे पहले एक अच्छे वकील का पता लगाएं जिसे तलाक के केसेस में अच्छा अनुभव हो, इससे आपका काम आसान होगा |
- वकील से उनकी फीस को लेके पहले ही बात कर ले ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो |
- आप निम्न बाते वकील से क्लियर करे :
- तलाक में कितना समय लग सकता है |
- डाइवोर्स का आधार क्या होगा |
- तलाक लेने की प्रक्रिया में खर्चा कितना आएगा |
- बच्चो के पोषण को लेके क्या निति होगी |
- किन किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी |
अगर आपने तलाक लेने का सोच लिया है तो निम्न बातो का ध्यान रखे :
- अपने आपको नई जिन्दगी जीने के लिए तैयार करे |
- किसी भी हालत में नकारात्मक ना सोचे |
- अपने सकारात्मक दोस्तों के साथ समय गुजारे और भविष्य को लेके नई नीतियाँ बनायें |
- याद रखे जीवन कभी रुकता नहीं है अतः डाइवोर्स कोई बड़ी बात नहीं है, आपने एक कोशिश की और वो नाकाम हुई, फिर से नई कोशिश कीजिये हो सकता है आपको आपके हिसाब का जीवन साथी मिल जाये और आप बेहतर जीवन जी पायें |
- अगर कोई व्यक्ति या रिश्तेदार आपको आपके निर्णय के प्रति नकारात्मक करे या ताने मारे तो उनसे दूर रहे |
- किसी भी प्रकार के डर को अपने अन्दर प्रकट ना होने दे, याद रखे ऊपर वाले ने सबके लिए कुछ ना कुछ सोच रखा है |
- अकेलेपन से बाहर आने के लिए शराब या किसी प्रकार के नशे का स्तेमाल तो बिलकुल ना करे |
- एक अच्छे जीवन जीने के लिए आपको स्वस्थ शरीर और मन की जरुरत होगी अतः इसपे काम कीजिये | आपके अन्दर की आकर्षण शक्ति आपके पास लोगो को आने के लिए मजबूर करेगी अतः आप अपने आपको उर्जावान बनाए, अच्छा खाए, योग करे, सकारात्मक लोगो के साथ रहिये, अपने शौक को पूरा करे फिर देखिये, नया जीवन आपके स्वागत के लिए खड़ा होगा |
- एक बात का ध्यान रखे की तलाक लेने का निर्णय वो ही ले पाते हैं जो की अपने जीवन को जीना चाहते हैं तो अगर आपने ये निर्णय लिया है तो आप जीवन के महत्त्व को समझते हैं और निश्चय ही आप अपने जीवन को बेहतर कर पायेंगे , तो निडर होक, पूरे आत्मविश्वास के साथ जीवन का आनंद लेने के लिए कदम उठाइये |
Talak kaise le, talaak lene ke niyam, कैसे ले सकते हैं आसानी से तलाक, किन बातो को ध्यान रखना है |
No comments: