Shaadi se pahle kya sawaal puchne chahiye, किन सवालों के जवाब जनना जरुरी है विवाह से पहले, शादी से पहले इन बातो को रखे ध्यान |
शादी जीवन भर का रिश्ता होता है और इसीलिए किसी के साथ जीवन भर के लिए साथ रहने से पहले बहुत सी बातो को जान लेना जरुरी होता है | जिससे भी आप शादी करने जा रहे हैं वो शारीरिक और मानसिक तौर पे स्वस्थ होना चाहिए साथ ही उसके परिवार के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए |
कई बार ऐसा होता है की शादी के बाद पता चलता है की सामने वाला तो ऐसा निकला, वैसा निकला, अब क्या करे, पहले क्यों नहीं बताया आदि | तो बाद में पछताने से पहले ये ध्यान रखना चाहिए की पहले ही खुलके बात कर ले अन्यथा परेशानी आ सकती है |
Shaadi se pahle kya sawaal puchna chahiye |
हालांकि लव मैरिज के मामले में दोनों को एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ पता होता है परन्तु अरेंज मैरिज के मामले में कुछ सवाल पूछना बहुत जरुरी होता है ताकि शादी के बाद कोई परेशानी ना रहे |
आज कल तो लोग ऑनलाइन रिश्ते ढूंढते हैं जिसमे की सिर्फ सवाल पूछना ही महत्त्व नहीं रखता है सामने वाले के बारे में पता करना भी जरुरी है , जल्दी बाजी में लिया गया निर्णय जीवन को नरक बना सकता है |
कई बार ये भी जरुरी है की सिर्फ फोन पर ही बात ना करे, आपको कई बार मिलना भी पड़ेगा तब जाके आपको सामने वाले के बारे में कुछ बाते पता चलेंगी, इसीलिए ज्यादा जल्दी ना करे शादी में |
याद रखिये आपको एक ऐसा साथी चुनना है जो आपका साथ कभी ना छोड़े और आपके और आपके परिवार के साथ हंसी ख़ुशी रह सके | आपको ऐसा साथी चाहिए जिसे आप खुल के प्यार कर सके और उसके साथ पूरी जिन्दगी बिता सके |
तो आइये जानते हैं की कौन से सवाल जरुर पूछना चाहिए शादी से पहले ?
क्या आप शादी के बाद की परिवारक जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं | ये सवाल का जवाब साधारणतः सभी पूछते हैं परन्तु बाद में फिर भी समस्या में फंस जाते हैं अतः आपको इस सवाल को पूछना तो है परन्तु आपको सामने वाले की बातो को समझना होगा, उनके विश्वास को परखना होगा, सिर्फ उनके जवाब पे भरोसा नहीं करना है |
ये भी बहुत जरुरी होता है आज कल क्युकी अगर आप शादी से पहले मिलेंगे नहीं तो एक दूसरे को सही तरीके से जान नहीं पायेंगे, इसीलिए अगर सामने वाला मिलने से मना कर दे तो आपको वही उनके ख्यालो की जानकारी हो जायेगी की सामने वाला कितना खुलके सोचता है |
ये सवाल अती महत्त्वपूर्ण होता है, कुछ लोगो को बच्चे नहीं चाहिए रहते हैं परन्तु कुछ को जल्दी और कुछ को बाद में| अतः आपको इस विषय पर पहले ही खुलके बात कर लेना है और अपनी और सामने वाले की ईच्छा को एक दूसरे से साझा कर लेना है अन्यथा बाद में दिक्कत आती है |
ये भी अत्यंत महात्त्वपूर्ण बात है क्यूंकि कुछ लोग अपनी पत्नी से काम करवाना पसंद नहीं करते हैं और कुछ को कोई समस्या नहीं आती है | तो अगर आप लड़की है और आप काम करना चाहती है शादी के बाद तो आपको ये सवाल पहले ही पूछ लेना चाहिए की विवाह के बाद काम करने से कोई समस्या तो नहीं है |
ये भी बहुत महत्त्वपूर्ण सवाल है क्यूंकि अगर एक दूसरे की रूचि मिलेगी तो समय अच्छा गुजरेगा | और इससे ये भी पता चलता है की कहीं आप एक दूसरे के बिलकुल विपरीत तो नहीं सोचते हैं जैसे एक को जानवरों से बहुत प्रेम हो और दूसरे को बिलकुल नफरत तो ऐसे में दोनों इस बात को लेके हमेशा लड़ते रहेंगे | एक को घूमना बहुत पसंद हो और दूसरे को बिलकुल नहीं तो ऐसे में बाद में बहुत परेशानी आती है |
ये सवाल वास्तव में उन लडकियों के लिए जरुरी है जो की पढ़ाई से बहुत प्रेम करती है और बहुत पढना चाहती है, ऐसे में आपको शादी से पहले ही ये बात पूछ लेना है की शादी के बाद पढ़ाई कर सकती है की नहीं |
ये सवाल इसीलिए जरुरी है क्यूंकि आपको अपने बारे में सबकुछ पता होता है और सामने वाला जब अपनी राय देता है जीवन साथी के लिए तो आपको ये पता चल जाता है की आप उनके लिए ठीक है की नहीं क्यूंकि बात पूरा जीवन बिताने की है कुछ घंटो की नहीं है |
जो लोग परिवार के साथ रहते हैं उन्हें ये सवाल अपने साथी से जरुर पूछ लेना चाहिए क्यूंकि कुछ लोग ज्यादा लोगो के साथ घुटन महसूस करते हैं ऐसे में वे बड़े परिवार के साथ नहीं रह सकते हैं तो आप पहले ही पूछ ले |
ये सवाल पूछना आज के समय में बहुत जरुरी है क्यूंकि शादी के बाद अगर पता चलती है तो फिर कई बार बात तलाक तक पहुँच जाती है अतः ये ध्यान रखे की शादी से पहले ही आप ये पूछ ले लीजिये की सामने वाले को कोई बिमारी तो नहीं है जिसकी दावा जीवन भर लेना पड़ती हो | ये इसीलिए भी जरुरी है की आप भी अपने दिमाग को इस बात के लिए तैयार करेंगे की आपको जीवन भर किस बात का ध्यान रखना है |
ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें किसी ख़ास वास्तु या मौसम से एलर्जी होती है अतः आपको सामने वाले के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि उसे आप उससे बचा सके |
येआज का दौर बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा का है और लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात लगे रहते हैं ऐसे में ये जरुरी है की दोनों एक दूसरे से ये सवाल पूछ ले की क्या काम से समय निकाल पायेंगे या फिर सिर्फ वीकेंड में ही मिलना होगा |
कुछ लड़कियां अपने देश को छोड़कर नहीं जाना चाहती है तो ऐसे में ये जरुरी है की आप लड़के से ये पूछ ले की वो कही बाहर तो नहीं जाना चाहते हैं शादी के बाद नहीं तो ऐसे में बाद में बहुत समस्याएं आती है | कई बार तो पति शादी के बाद सालो के लिए विदेश चला जाता है और पत्नी इन्तेजार करती रहती है |
अगर आप ये सवाल पूछेंगे तो आपको ये पता चल जाएगा की सामने वाला आपके साथ सही महसूस कर पायेगा की नहीं, कहीं ऐसा ना हो की शादी के बाद आप दोनों में तकरार होने लग जाए गुण नहीं मिलने के कारण |
ये एक बहुत ही महात्वपूर्ण सवाल है क्यूंकि जीवन को साथ जीने के लिए धन का होना अती आवश्यक है अतः आपके लिए ये जानना अती आवश्यक है की सामने वाला कितना सक्षम है और क्या उनकी आय आपके अपेक्षा अनुसार जीवन जीने के लिए उपयुक्त है |
पढ़िए सफल रिश्ते के लिए कुछ बेहद आसान टिप्स
तो दोस्तों ये थे कुछ जरुरी सवाल जो की सभी को एक दूसरे से पूछना चाहिए अगर आप शादी करने जा रहे हैं | अगर हम जागरूक रहेंगे तो विवाह के बाद की परेशानियों से बच जायेंगे, अगर हम पहले ही अपने हिसाब के साथी से शादी करेंगे तो जीवन भर खुश रह पायेंगे |
पढ़िए विधवा से विवाह के लिए क्या करे ?
Shaadi se pahle kya sawaal puchne chahiye, किन सवालों के जवाब जनना जरुरी है विवाह से पहले, शादी से पहले इन बातो को रखे ध्यान |
No comments: