शारीरिक संबंधो को लेके कुछ भ्रांतियां, myths related to physical relationships .
सबसे महत्त्वपूर्ण विषय और सबसे ज्यादा भ्रांतियां ! जी हां ! ये सच है | शारीरक संबंधो को लेके जितने लोग भ्रमित रहते हैं, उतना शायद ही किसी और विषय को लेके रहते हैं क्यूंकि एक तो इस्पे बात करने से लोग झिझकते हैं और इसे लोग ख़राब भी समझते हैं जबकि ये सबसे महत्त्वपूर्ण विषय है जीवन का |
तो इस लेख में हम बहुत से भ्रांतियों को देखेंगे और जानेगे की सही क्या है |
![]() |
sambandho ko leke kuch bhrantiya |
पढ़िए दुविधा में रह के कैसे लोग अपना जीवन बिगाड़ लेते हैं ?
क्या पुरुष औरत के ज्यादा कामुक होते हैं ?
कुछ लोगो का या मानना है की पुरुष स्त्री से ज्यादा कामुक रहते हैं तो बताना चाहेंगे की ये सम्बन्ध बनाने की भावना जाती, धर्म, लिंग देखके नहीं आती है, एक उम्र ऐसी होती है जब दोनों में ये भावना बहुत जोर से बलवती होती है जैसे की जब शारीर में हार्मोनल बदलाव हो रहे हो तब और दूसरा जब आपको आपके हिसाब का साथी दिख जाए तब | यहाँ ध्यान रखने वाली बात ये है की ये एक आवश्यकता है अतः युवा हो , प्रौढ़ हो, या वृद्ध हो, सभी में ये ईच्छा होती है , हाँ अगर कोई कमजोर हो तो उनमे ये ईच्छा कम होने लगती है परन्तु जैसे ही शारीर और मन स्वस्थ होते हैं, ये ईच्छा फिर से जागने लगती है |
पढ़िए क्या दिन में शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहिए ?
कुछ लोगो का मनना है की अगर पार्टनर सम्बन्ध बनाते समय आवाज ना करे तो उसे मजा नहीं आ रहा है ?
सच्चाई ये है की मजा का आवाज से कोई सम्बन्ध नहीं है , कुछ लोग ख़ामोशी से उस पल का पूरा मजा उठाना पसंद करते हैं अतः गलत ना समझे | दूसरा एक बात और हो सकती है की जब आप छोटे घर में हो तो आवाज दूसरे सदस्यों को सुनाई दे सकती है ऐसे में भी पार्टनर अपने उत्तेजना को नियंत्रिक करके रखता है अतः व्यर्थ ना सोचे बस अपने साथी के साथ उस पल का मजा ले |
पढ़िए मेदामलाकूफोबिया क्या होता है पुरुषो में ?
महिलाओं को अश्लील फिल्मे पसंद नहीं है ?
ये भी बिलकुल गलत धारणा है क्यूंकि ऐसे बहुत से पुरुष भी है जो की ये देखना पसंद नहीं करते हैं | अश्लील फिल्मे देखना टोटल मूड और अपनी पसंद पर निर्भर करता है , किसी को पसंद आता है और किसी को नहीं तो इसे इशू नहीं बनाना चाहिए |
पढ़िए पत्नी शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनान चाहटी है क्या करे ?
पीरियड्स में करने पे pregnency नहीं होती है ?
ये भी एक भ्रम है पर हां ये सच है की इस दौराज गर्भाधान का चांस बहुत कम होता है | और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की बिना सुरक्षा के पीरियड्स में करना नहीं चाहिए नहीं तो STD होने के चांसेस होते हैं | इसके बारे में आगे लेखो में विस्तार से जानेंगे |
सम्बन्ध बनाने में बड़ा साइज़ महत्त्व रखता है ?
जो नए लोग रहते हैं गलत सलत लोगो के सांगत में रहते हैं उन्हें ही इस बात का डर लगता है की उनका साइज़ छोटा है शादी के बाद क्या होगा, कहीं बीवी के सामने इज्जत तो नहीं चली जायेगी | परन्तु बताना चाहेंगे की उत्तेजना और चरम पे पहुचने के लिए शुराती हिस्से में ही नर्वस मजूद रहती है अतः बड़ा से उसका सम्बन्ध नहीं है | हमारी रचना इश्वर ने ऐसे ही की है की हम सब कुछ आराम से कर सकते हैं |
पढ़िए पत्नी का सच्चा प्यार कैसे पायें ?
Pregnency से बचने के लिए चरम पे आते ही बाहर निकालना सही तरीका होता है ?
ये एक बहुत बड़ी गलत फहमी है लोगो को की बिना सुरक्षा के करिए और जैसे ही चरम पे पहुचे, बाहर निकल के डिस्चार्ज कर दे | तो बताना चाहेंगे की ये फार्मूला हमेशा काम नहीं करता है क्यूंकि पहली बात की अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कहीं ना कहीं पूर्ण सुख से अपने आपको वंचित रख रहे हैं और दूसरा कई बार वक्त से पहले ही वीर्य निकल जाता है |
पुरुष थोड़ी थोड़ी देर में तैयार हो जाता है शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए ?
ये भी गलत फहमी है क्यूंकि ये भी व्यक्ति के शक्ति, समय, स्थिति पर निर्भर करता है | कुछ पुरुष महीने में एक बार करने की सोचते हैं, कुछ 15 दिन में एक बार , कुछ हफ्ते एक बार, कुछ को रोज और बहुत कम होते हैं जो पूरे दिन में अनेको बार करने की सोचते हैं और यही बात महिलाओं पर भी निर्भर करती है |
पढ़िए चुम्बन से कैसे बनाएं दीवाना ?
ओरल मजे लेना सेफ होता है ?
ये भी पूर्णतः गलत धारणा है क्यूंकि इससे भी STD का खतरा बना रहता है | अतः अगर आपको ओरल करने का शौक है तो इस बात का ध्यान रखे की आप दोनों को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी ना हो और पूरी तरह नहा धो के ही ये करे |
तो हमने इस लेख में जाना की कौन कौन से ऐसे मिथ है जो की पति और पत्नी को प्रेमियों को उलझा के रखते हैं और खुल के सम्बन्ध बनाने नहीं देते | याद रखिये सही शिक्षा से ही आप जीवन का भरपूर मजा ले पायेंगे और अगर अगर आपको अधुरा ज्ञान है तो आप खुद तो डरेंगे ही और लोगो को भी भ्रमित करेंगे |
पढ़िए सुहागरात का क्या महत्त्व है ?
आगे के लेखो में हम शारीरिक सम्बन्ध बनाने को लेके बहुत सी बाते जानने वाले है अतः जुड़े रहिये और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर कीजिये ताकि सबको सही शिक्षा मिल सके |
अगर आपके कोई और सवाल है जिसमे आप उलझे है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |
सभी अपने जीवन साथी और प्रेमी के साथ हसीन पल बिताये, यही शुभकामनाएं |
पढ़िए शादी के बाद कैसे जीते साथी का विश्वास ?
शारीरिक संबंधो को लेके कुछ भ्रांतियां, myths related to physical relationships .

No comments: