Biwi chumban nahi deti hai kya kare, पत्नी का प्यार कैसे पाए, कैसे करे पत्नी को खुश ,कैसे जीते पत्नी का विश्वास, संबंधो को मजबूत करने के लिए कुछ ख़ास टिप्स |
ऐसे बहुत से लोग है जो की इस बात से परेशां है की बीवी चुम्बन नहीं देती है, ध्यान नहीं देती है, शारीरिक सम्बन्ध बनाना पसंद नहीं करती है तो क्या करे |
तो ये एक गंभीर समस्या होती है क्यूंकि शारीरिक सम्बन्ध बनाना एक बायोलॉजिकल जरुरत है और इससे अनेको फायदे होते हैं |
परन्तु अगर पत्नी चुम्बन ना दे और शारीरिक सम्बन्ध ना बनाए तो इसके अनेक कारण हो सकते हैं, कारणों को जानके आप इसका समाधान निकल सकते हैं |
पढ़िए शरीर क्रिया की शिक्षा क्यों जरुरी है ?
![]() |
Patni ka sachha pyar kaise paaye |
पत्नी क्यों नहीं देती है किस या चुम्बन ?
- ऐसा हो सकता है की आपके किस करने का तरीका बहुत हार्ड हो और सामने वाले को पसंद ना हो तो ऐसे में पत्नी चुम्बन देने से कतराने लगती है |
- ये भी संभव है की आपके मुंह से दुर्गन्ध आती हो जिसके कारण पत्नी किस करने से कतराती हो |
- कभी कभी ये भी होता है पत्नी कमजोर हो जिसके कारण उनके अन्दर काम वासना का अभाव हो तो ऐसे में भी पत्नी आपको ह्रदय से किस नहीं कर सकती |
- एक और महत्त्वपूर्ण कारण ये है की अगर पति और पत्नी के बीच प्रेम ना हो तो भी किस नहीं होता है |
- कई बार पति सिर्फ रात को की उनको अहमियत देता है और इस बात से नाराज होक पत्नी अपनी अहमियत को बताने के लिए किस से परहेज करने लगती है |
- एक और महत्त्वपूर्ण कारण भी है अगर किसी पत्नी को अपने पति के अनैतिक सम्बन्ध की जानकारी हो जाती है तो ऐसे में भी वो पति से दूरी बना लेती है, उसके अन्दर प्रेम की भावनाए ख़त्म हो जाती है |
तो क्या करे अगर पत्नी चुम्बन ना दे ?
अगर आपको आपकी जीवन संगिनी से प्रेम भरा , रस भरा चुम्बन प्राप्त नहीं हो रहा है तो घबराइये मत और परेशां ना हो, कुछ तरीको को अपनाइए और आप निश्चित ही एक सुखी अन्तरंग सम्बन्ध बना पायेंगे अपनी पत्नी के साथ |
- अपनी पत्नी को महसूस करवाइए की उनके सिवा आपका कोई नहीं है और आप उनसे बहुत प्रेम करते हैं |
- कुछ दिनों तक उनके पसंद का उपहार लाके उनके दीजिये और बदले में कुछ मांगिये मत , उनके दिल में सिर्फ जगह बनाने की कोशिश करिए |
- अगर आपको लगता है की आपकी पत्नी शारीरिक तौर पे कमजोर है तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाइये और कमजोरी को दूर करने की दवाइये दिलवाइये , उन्हें अच्छा खाना खिलाइए, कुछ दिनों में जैसे ही वो स्वस्थ होंगी आपकी ईच्छा भी पूरी होने लगेगी |
- कुछ महिलाओं में डर बहुत होता है जिसके कारण वो पति से खुलके सम्बन्ध नहीं बना पाती है अतः ये जरुरी है की आप अपने पत्नी को अकेले कहीं ले जाए समय समय पर और खुलके उनसे सभी विषयो पर बात करे |
- एक पति बनने के बजाय अगर आप दोस्त बन के अपनी जीवन संगिनी से बात करेंगे तो निश्चित ही आपका जीवन बहुत सुखी होगा और जो आप चाहते हैं वो आपको प्राप्त होगा | पढ़िए क्या दिन में शारीरिक सम्बन्ध बनान चाहिए ?
- अपने व्यवहार पर ध्यान दे, कही आप बात बात पर गुस्सा तो नहीं करते हैं और रात को जबरदस्ती तो नहीं करते हैं, अगर ऐसा है तो आपको सुधार की जरुरत है, आपको अपने आदतों में सुधर करना होगा तभी सही सुख प्राप्त करेंगे अपनी पत्नी के साथ |
- कई पति अपनी पत्नी को बंदिशों में रखते हैं जैसे की घरवालो से बात नहीं करने देते, सहेलियों से रिश्तेदारों से बात नहीं करने देते हैं, ऐसे में भी पत्नी चुम्बन देने से कतराने लगती है क्यूंकि उनके अन्दर पति को लेके प्रेम की भावनाए कमजोर होने लगती है, वे रिश्ते को सिर्फ एक जिम्मेदारी और बोझ के रूप में लेने लगती है ऐसे में रिश्ते ख़राब होते हैं |
- अगर आप पत्नी का सच्चा और घर साथ चाहते हैं तो भूलके भी उनका अपमान ना करे, कई लोग जब चाहे तब अपनी पत्नी का अपमान कर देते हैं खुली आम और फिर चाहते हैं की उनको सही साथ मिले तो ऐसा नहीं होगा | जितना आप अपनी पत्नी का सम्मान का ध्यान रखेंगे, उतना ही मजा आपको उनसे मिलेगा, उतना ही रस भरा चुम्बन, प्रेम भरा चुम्बन आपको प्राप्त होगा |
- कई बार आकर्षण शक्ति के कम होने पर भी पत्नी पति से दूर रहने लगती है, अतः अपने शरीर पर, अपने पहनावे पे, अपने व्यवहार पर ध्यान दे | अपनी आकर्षण शक्ति को बनाए रखे और इसके लिए योग करे, प्राणायाम करे, वाक करे, अच्छा खाए, खुश रहे | जैसे ही आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ेगी, आपकी पत्नी अपने आप आपके करीब आने लगेंगी | पढ़िए कुछ ख़ास सवालों के जवाब सम्बन्ध बनाने को लेके
- कुछ आदमी भी शारीरिक और भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं और किस के दौरान ही उनका वीर्य स्खलित हो जाता है और पत्नी असंतुष्ट रहने लगती है, जब ऐसा बार बार होता है तो फिर पत्नी चुम्बन देने से कतराने लगती है |
- कुछ लोगो की आदत होती है की काम से आते ही खाना खा के अपने काम में लग जायेंगे या फिर सो जायेंगे ,ऐसे में धीरे धीरे पति पत्नी में दुरी बढ़ने लगती है ऐसे में जब पति की ईच्छा होती है तो फिर पत्नी से पूरा साथ नहीं मिलता है अतः अपने व्यवहार को सुधारना चाहिए |
- कुछ लडकियों की जबरदस्ती शादी कर दी जाती है बिना मर्जी जाने ऐसे में शादी के बाद पति को पूर्ण सुख नहीं दे पाती है तो ऐसे में पति को चाहिए की कुछ दिन अपने अच्छा व्यवहार से उसका विश्वास जीते और अपनी पत्नी को खुलने दे, जैसे ही एक बार आपने उनका विश्वास जीत लिया आपको वो खुद प्रेम से चुम्बन देगी और आपके साथ सहवास भी करेगी |
- कई बार ऐसा भी होता है की अशुभ ग्रहों की दशा के कारण दिमाग ख़राब चल रहा होता है, या फिर बेमेल शादी हो जाती है आइसे में आप अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखा सकते हैं और अपने शादी शुदा जीवन को ठीक करने के लिए सलाह ले सकते हैं | पढ़िए लव लाइफ की 9 समस्याएं और ज्योतिष समाधान |
याद रखिये जबरदस्ती से शारीरिक सुख और चुम्बन लेने की कोशिश आपके पूरे जीवन को बर्बाद कर सकती है | अतः धैर्य से काम लीजिये और ऊपर बताये गए टिप्स को आजमाइए, आप जरुर सफल होंगे |
ऐसे बहुत से लोग है जो की इस बात से परेशां है की बीवी चुम्बन नहीं देती है, ध्यान नहीं देती है, शारीरिक सम्बन्ध बनाना पसंद नहीं करती है तो क्या करे |
पढ़िए पत्नी अगर सम्बन्ध ना बनाना चाहे तो क्या करे ?

No comments: