Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

Pati agar ahmiyat na de do kya kare

जब पति साथ न दे तो क्या करे?, पति पत्नी से दूर क्यों रहते हैं?, पति अपने पत्नी को महत्व क्यों नहीं देते है?, jab pati ignore kare to kya kare, पति बात नहीं सुनता है तो क्या करे ?

अगर आपको लगता है की पति आपके ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है, आपकी बात नहीं सुन रहा है, आपका ख्याल नहीं रख रहा है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़िए शायद आपको कोई बहुत अच्छी जानकारी मिल जाए जिससे आप अपना जीवन को सुखमय कर पायें वापस से | 

आज के इस एंड्राइड के युग में पति पत्नी के बीच अनेको समस्याओं ने जन्म ले लिए है जिसमे से एक समस्या है पति का अपने पत्नी को अहमियत ना देना, पत्नी से ना चाहते हुए भी दूर रहना, पति का बात ना सुनना आदि | तो इस लेख में हम इन कारणों को जानेंगे की ऐसा क्यों होता है और कैसे इस समस्या से बाहर आ सकते हैं, कैसे पति पत्नी के संबंधो को ठीक किया जा सकता है |

पढ़िए पति अगर धोखा दे तो क्या कर सकते हैं ?

जब पति साथ न दे तो क्या करे?, पति पत्नी से दूर क्यों रहते हैं?, पति अपने पत्नी को महत्व क्यों नहीं देते है?, jab pati ignore kare to kya kare
Pati agar ahmiyat na de do kya kare

सबसे पहले ये जान लेते हैं की आज कल पति पत्नी पर ध्यान क्यों नहीं दे पाते हैं ?

आज का युग में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग गई है, हर व्यक्ति जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा सुख सुविधा उठाना चाहता है, अमीर बनना चाहता है, बड़ा मकान, बड़ी गाडी खरीदना चाहता है, समस्त ऐशो आराम को भोगना चाह्ता है और इसी के चक्कर में व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद कर बैठता है और ये गलती सिर्फ पति की तरफ से ही नहीं होती है अपितु कुछ महिलायें भी अपने आपको ज्यादा ख़ास दिखाने के चक्कर में अपना परिवार बर्बाद कर बैठती है | तो आइये जानते हैं कुछ कारणों को की क्यों पति अपने पत्नी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं –

  • काम काज का दबाव होने के कारण पति को अपने जीवन साथी के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता है |
  • कुछ लोगो को अपनी पत्नी से अपेक्षित प्रेम नहीं मिल पाता है जिसके कारण पति भी फिर ध्यान देना छोड़ देता है |
  • कई बार सास और बहु के झगडे से त्रस्त होक पति पत्नी पर ध्यान देना छोड़ देता है |
  • कुछ पत्नियाँ सिर्फ अपनी ही दुनिया में मगन रहती है जिसके कारण रिश्तो में दूरियां बढ़ना शुरू हो जाती हैं |
  • कुछ महिलाए टीवी सीरियल्स में इतना घुस जाती है की उन्हें बाकी बातो का ध्यान नहीं रहता और धीरे धीरे इसके कारण पति भी दूर होना शुरू हो जाता है | पढ़िए क्या दिन में शारीरिक सम्बन्ध बनान चाहिए ?
  • कुछ पत्नियाँ अपने पति के पसंद का बिलकुल ध्यान नहीं रखती है जिसके कारण दूरियां बनने लगती है |
  • कभी कभी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भी पति पत्नी पर ध्यान देना कम कर देता है | 
  • कुछ पत्नियाँ हर बात पर झगडा करती है जिसके कारण भी पति ध्यान देना छोड़ देता है |
  • कुछ महिलाओं को शौपिंग का नशा होता है और इसके कारण भी पति अपने पत्नी को इगनोर करने लगता है |
  • कई बार ऐसा भी होता है शादी के कुछ सालो के बाद दोनों एक दूसरे से बोर होने लगते हैं जिसके कारण भी दूरियां बढ़ने लगती है |
  • कुछ पतियाँ अपने दोस्तों के साथ बहुत ज्यादा समय बिताने लगते हैं और पत्नी पर ध्यान नहीं देते हैं |
  • कुछ पति अनैतिक संबंधो में उलझ जाते हैं और पत्नी पर ध्यान नहीं देते हैं |

तो इस प्रकार अनेक कारण हो सकते हैं पति और पत्नी के बीच दूरियां बढ़ने के, कारणों के हिसाब से ही उपाय करने चाहिए और आदतों को सुधार के जीवन में वापस से खुशियों को लाया जा सकता है | 

Read here Tips for Successful Marriage

आइये अब विस्तार से जानते हैं की पति के ध्यान को अपनी और आकर्षित करने के लिए क्या कर सकते हैं ?

  1. अगर आपके पति को ये लगता है की बस पैसा ही कमाना है और भौतिक सुख सुविधाओं को बढ़ाना है तो उनके साथ समय निकाल के बैठे कहीं घुमने जाए और उन्हें समझाए की ऐसा ना हो की पैसा कमाने के चक्कर में उम्र निकल जाए तो वर्तमान समय का आनंद भी हम ना ले पाए | अतः पति पत्नी को एक दूसरे पर भी ध्यान देना चाहिए और वर्तमान का सुख भी भोगना चाहिए जो है उन साधनों के साथ |
  2. घर में अपने सास और ससुर के साथ संबंधो को ठीक करने का प्रयास करे जिससे की घर में शांति बनी रहे ख़ास तौर पे जब पति अपने काम से लौटे तो उनको घर में लड़ाई झगडे ना देखने को मिले | अगर घर का माहोल खुशनुमा होगा तो व्यक्ति जरुर सबपे ध्यान देने लगेगा |
  3. अगर ऐसा लगता है की पति या पत्नी में से कोई कमजोरी से जूझ रहा है तो ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह ले और सही इलाज करवाए जिससे संबंधो में फिर से सुधार होगा  परन्तु मन मर्जी से सिर्फ विज्ञापन देखके शक्तिवर्धक दवाइयों का उपयोग ना करे, इससे नुकसान भी हो सकता है |
  4. अगर आपको ये लगता है की पति दोस्तों के साथ बहुत ज्यादा समय बिता रहे हैं तो आपको उनके दोस्तों से खुलके अपनी समस्या बता देना चाहिए और उनसे सलाह माँगना चाहिए इससे बिना लड़ाई के आपका समाधान होने लगेगा, उनके दोस्त खुद ही उनको समझा देंगे  | 
  5. अगर आप भी ज्यादा अपनी सहेलियों के साथ, पड़ोसियों के साथ, रिश्तेदारों के साथ समय बिताती है तो आपको भी अपनी आदतों में सुधार लाके पति के साथ समय बिताना चाहिए | पढ़िए चुम्बन का क्या महत्त्व है और कैसे करे, कब करे ? 
  6. कोशिश करिए की समय समय पर पति पति कुछ काम अकेले ही करे जैसे साथ में नहाए, साथ में फिल्म देखने जाए, फिर से honeymoon पे जाए, इससे आपके जीवन में ताजगी आने लगेगी |
  7. कुछ पत्नियाँ हर बात के लिए पति पर निर्भर रहती है तो ऐसा ना करे, जो काम बाजार का आप कर सकते हैं , वो करे कुछ जिम्मेदारियों को खुद ही उठाये इससे भी घर का माहोल ठीक होने लगेगा |
  8. अगर आपको ऐसा लगता है की पति सिर्फ अपने माता पिता की ही बात सुनते हैं, आपकी नहीं सुनते तो इस बात पर नाराज ना हो, समय दे, धीरे धीरे अपने व्यवहार से उनके मन में सकारात्मक छवि बनाए, अपने आप सब ठीक होने लगेगा |
  9. जब पति घर में हो तो टीवी सिरिअल्स में घुसे मत रहिये, उनके साथ समय बिठाये, इससे आप दोनों को एक दूसरे का महत्त्व पता चलेगा |
  10. महिलाओं को खाने और पहनने में भी बदलाव करना चाहिए  अपने जीवन साथी के पसंद के हिसाब से ताकी उनका प्रेम रस बढे क्यूंकि ऐसा कहा गया है की प्यार का रास्ता पेट से हो के गुजरता है और साथ ही आपका प्रेजेंटेशन भी बहुत मायने रखता है |  जब दोनों को एक दूसरे में कुछ नयापन दिखेगा तो दोनों ही एक दूसरे से बोर नहीं होंगे और सम्बन्ध बने रहेंगे और प्रगाढ़ भी होंगे | 
  11. कभी कभी कुंडली में ख़राब ग्रह की दशा के कारण भी पति पत्नी को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता  है या फिर बिना गुण मिलान के विवाह हो जाने के कारण भी वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है तो ऐसे में विवाह समस्या समाधान के लिए अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखाए तो बहुत फायदा हो सकता है |

तो अगर आपको लगता है की पति साथ नहीं दे रहा है, पति दूर होता जा रहा है, pati ignore kar रहा है, पति बात नहीं सुनता है तो ऊपर बताये गए कुछ टिप्स को अपनाए और फिर देखिये की कैसे आपका जीवन बदलता है |

अगर आपको ऐसा लगता है की आपके जीवन में कुछ और कारण है तो अपने विचार कमेंट बॉक्स में शेयर करे, आपको उचित समाधान बताया जाएगा |

जब पति साथ न दे तो क्या करे?, पति पत्नी से दूर क्यों रहते हैं?, पति अपने पत्नी को महत्व क्यों नहीं देते है?, jab pati ignore kare to kya kare, पति बात नहीं सुनता है तो क्या करे ?

Pati agar ahmiyat na de do kya kare Pati agar ahmiyat na de do kya kare Reviewed by indian bazars on January 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.