Boost Yourself

Groom Yourself With Knowledge|| Transformation Through Bhagwadgeeta || Entertainment || General Knowledge || Spiritual Grooming || Success Key

Get Informations

हेप्टोभोबिया chune ka dar kya hota hai

हेप्टोभोबिया क्या होता है, इसके लक्षण या है, कौन लोग इससे ज्यादा परेशां रहते हैं, क्या उपचार है हेप्टोभोबिया का |

सम्बन्ध बनाने से डर क्यों लगता है कुछ पुरुष और महिलाओं को, जानिए विभिन्न प्रकार फोबिया के बारे में जो की रोकते हैं खुल के अपने साथी के साथ जीवन का मजा लेने के लिए |

ऐसे बहुत से पुरुष और महिलायें हैं जिन्हें शारीरिक सम्बन्ध बनाना बिलकुल भी पसंद नहीं आता है और इसके पीछे होता है कोई डर और यही डर उनके शादी शुदा जीवन को बर्बाद कर देता है | ऐसे लोग सिर्फ अपना ही जीवन बर्बाद नहीं करते हैं अपितु जिनके साथ विवाह कर लेते हैं उनका भी जीवन तबाह हो जाता है और बाद में खूब लड़ाई झगडे होते हैं, तलाक की नौबत आती है या फिर साथी अनैतिक सम्बन्ध बनाने लगता है |  

पढ़िए संबंधो को लेके कुछ भ्रांतियां 

हेप्टोभोबिया chune ka dar kya hota hai,  हेप्टोभोबिया क्या होता है, इसके लक्षण या है, कौन लोग इससे ज्यादा परेशां रहते हैं, क्या उपचार है हेप्टोभोबिया


तो आज के इस लेख में हम जानेंगे एक ऐसे ही डर के बारे में जो की शारीरिक सम्बन्ध बनाने से रोकता हैं |

हेप्टोभोबिया (haptophobia):

ये एक विशेष प्रकार का तर्कहीन डर है जिसमे की महिला या पुरुष को सम्बन्ध बनाने के लिए छुआ जाने का एक तीव्र डर होता है | जिनको ये डर होता है वो अन्दर ही अन्दर डरते रहते हैं की साथी छू ना ले और कुछ ऐसी हरकते करते हैं की सामने वाला इनसे दूर रहे | कुछ लोग जिनके साथ बचपन में गलत हुआ हो, वे लोग भी इस प्रकार के डर से गुजरते हैं |

पढ़िए मेदामलाकूफोबिया क्या होता है पुरुषो में ?

हेप्टोभोबिया के लक्षण क्या है ?

शारीरिक सम्बन्ध बनाने से बचना, शादी करने से कतराना, शादी के बाद किसी ना किसी बहाने से जीवन साथी को दूर रखना, जब भी साथी छु दे तो असामान्य तरीके से हरकत करना जिससे सामने वाला दूर हो जाए | पढ़िए पत्नी सम्बन्ध नहीं बनाना चाहती, क्या करे ?

क्या हेप्टोभोबिया ठीक हो सकता है?

जी हां ! ये एक तर्क हीन बिमारी है अतः अगर सही तरीके से सामने वाले को समझाया जाए और कुछ दवाइयों का प्रयोग किया जाए तो निश्चित ही आपका साथी ठीक होगा और एक मस्त जीवन जियेगा |

हेप्टोभोबिया का उपचार कैसे किया जा सकता है :

अगर किसी को ये डर है तो उन्हें उपचार जरुर लेना चाहिए, इसके काउंसलिंग करवाया जा सकता है, होमियोपैथी ट्रीटमेंट ले सकते हैं, बेच फ्लावर ट्रीटमेंट किया जा सकता है | साइकेट्रिस्ट को भी दिखा सकते हैं अगर स्थिति ज्यादा panic हो | 

जीवन साथी को चाहिए की ऐसे में अपने साथी का विश्वास जीते और धीरे धीरे उनके अन्दर अपने लिए प्रेम प्रकट होने दे फिर सामने वाला अपने आपको आपके हवाले कर देगा और आपके साथ पूरा जीवन हंसी ख़ुशी से शारीरिक सम्बन्ध बनाएगा |

इसे कई नामो से जाना जाता है जैसे Haphephobia, aphephobia , haphophobia , hapnophobia , haptephobia 

पढ़िए चुम्बन से कैसे बना सकते हैं दीवाना ?

आइये जानते हैं की कौन लोग हेप्टोभोबिया से ज्यादा ग्रस्त हो सकते हैं ?

  • जिनके साथ बचपन में ज्यादती हुई हो |
  • जिन्होंने अपने घर में माता पिता को एक दूसरे पे अत्याचार करते देखा हो |
  • कमजोर शारीर और मन वाले लोग |
  • जिनको शारीरिक सम्बन्ध में आने वाले मजे और जरुरत के बारे में ना पता हो | 
  • जिन लोगो को बचपन से ही अलग थलग रखा गया हो ज्यादा लोगो से मिलने नहीं दिया जाता हो |
  • आज कल तो मीडिया में सिरिअल्स देख देख के भी कुछ लोगो में ये डर पैदा होने लगा है |

तो ऐसे लोग हेप्टोभोबिया के शिकार ज्यादा हो सकता है | 

तो देखा जाए तो हेप्टोभोबिया एक फोबिया है जिसमे की पुरुष या महिला शारीरिक सम्बन्ध बनाने से डरता है, उसे छुए जाने का डर होता है, उसे लगता है की उसके साथ अत्याचार होगा, उसे परेशान किया जाएगा आदि | 

सबसे ज्यादा परेशानी की बात तो ये है की लोगो को इस फोबिया के बारे में पता ही नहीं होता है और जीवन नरक सामान बिताते रहते हैं लड़ाई झगडा करते हुए | कुछ लोग रोज जबरदस्ती का शिकार होते हैं रोज और कुछ लोग तो अपना मानसिक संतुलन पूरी तरह से खो देते हैं |

अतः ये जरुरी है की हेप्टोभोबिया के बारे में जागरूकता बढे और सही इलाज करवाए और उससे भी ज्यादा जरुरी है की जीवन साथी को आराम महसूस करवाए, उसके अन्दर से सारे डर निकल जाये ऐसा माहोल दे, उससे दोस्ताना व्यवहार करे, कुछ दिन सिर्फ हंसी मजाक करे और उनके इजाजत के बगैर उन्हें स्पर्श ना करे | 

और ऐसा लगत है की ये डर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और सामने वाले नियंत्रित होने को तैयार नहीं है तो फिर विशेषज्ञ की सलाह ले |

निश्चित ही आपका जीवन फिर से हँसता खेलता हो जाएगा, आप अपने जीवन साथी के साथ पूरा मजा ले पायेंगे और स्वस्थ जीवन जी पाएंगे | 

आगे के लेखो में हम और ऐसे ही डर को जानेगे ताकि सबको पता चले की शादी शुदा जीवन को कैसे मस्त करे | अगर आपके कोई सवाल है या अनुभव है इसको लेके तो कमेंट बॉक्स में शेयर करे |

सम्बन्ध बनाने से डर क्यों लगता है कुछ पुरुष और महिलाओं को, जानिए विभिन्न प्रकार फोबिया के बारे में जो की रोकते हैं खुल के अपने साथी के साथ जीवन का मजा लेने के लिए |

हेप्टोभोबिया क्या होता है, इसके लक्षण या है, कौन लोग इससे ज्यादा परेशां रहते हैं, क्या उपचार है हेप्टोभोबिया का |

हेप्टोभोबिया chune ka dar kya hota hai हेप्टोभोबिया chune ka dar kya hota hai Reviewed by indian bazars on January 15, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.