जानिए क्यों बदनाम था उज्जैन किसी जमाने में, कहाँ लगता था हुस्न का बाजार उज्जैन मे, Where was Sex Bazar in Ujjain.
![]() |
Kabhi Ujjain Mai Bhi Thi Badnaam Galiyan |
उज्जैन एक धार्मिक नगरी थी, एक धार्मिक नगरी है और एक धार्मिक नगरी रहेगी क्यूंकि यहाँ साक्षात् महाकाल विराजमान है और साथ ही भैरव बाबा है जो साक्षात् प्रसाद ग्रहण करते है मदिरा का साथ ही शक्तिपीठ भी मौजूद है. उज्जैन में सिंहस्त भी लगता है.
परन्तु कुछ समय पहले उज्जैन भी बदनाम था यहाँ की बदनाम गलियों के कारण. एक समय ऐसा भी था जब यहाँ खुले आम हुस्न का बाजार लगता था.
उज्जैन में “पिंजारवाड़ी” नामक जगह में एक ऐसी गली थी जहाँ रोज मुजरा भी होता था और सेक्स का कारोबार भी खुले आम होता था. उस समय के लोग आज भी उस गली में जाने से कतराते है.
कहाँ था ये “पिंजारवाड़ी” :
ये क्षेत्र उज्जैन के गोपाल मंदिर के पास ही था जहाँ शाम होते ही हुस्न का भोग करने वालो की भीड़ जमा होने लगती थी. घुंगरूओं की आवाज ये बता देती थी की महफ़िल सज चुकी है.
काफी समय पहले यहाँ की रंगीन शाम की झलक देखने के लिए शौक़ीन लोग आते जाते थे.
कहाँ गया उज्जैन का हुस्न का बाजार:
अब ये तो कोई नहीं जानता की यहाँ से ये बाजार कहाँ गया परन्तु प्रशासन की सख्त कारवाई के कारण उज्जैन फिर से एक साफ़ सुथरी धार्मिक नगरी बन गई.
अब यहाँ पर दुकाने है, फलो के ठेले लगते है, अब पारिवारिक लोग भी आसानी से इस क्षेत्र में घूम सकते है.
पहले सीधे साधे लोग इस क्षेत्र में आने से हिचकते थे क्यूंकि शाम होते ही उज्जैन के “पिंजारवाड़ी” मे लगता था सेक्स का बाजार, हुस्न का बाजार, मुजरा आदि.
खुले आम होते थे हुस्न के सौदे.
देखिये विडियो जिसमे उज्जैन के सेक्स बाजार के बारे में बताया गया है:
देखिये उज्जैन के पिंजारवाड़ी में होने वाले मुजरे की रिकॉर्डिंग जो की प्रसिद्द न्यूज़ चैनल ने बनाई थी :
![]() |
video of mujra in ujjain |
No comments:
Post a Comment